ग्वालियर।झांसी रोड पर स्थित सांइस कॉलेज में जब जूनियर छात्र अपनी कक्षा से निकलकर आये तो कुछ लड़कों ने उन्हें घेरकर पीटना शुरू कर दिया. इससे कॉलेज में भगदड़ मच गई. इस मारपीट में दो लड़कों को ज्यादा चोटें आईं. मारपीट लात-घूंसों के अलावा डंडों से भी की गई. मारपीट और हिंसा की यह पूरी घटना कॉलेज के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पुलिस ने भी इसके फुटेज ले लिए हैं.
सीनियर्स बाहर लाते हैं गुंडे :छात्रों का कहना है कि कुछ गुंडे टाइप सीनियर बाहर से अपने दोस्तों को लेकर आते हैं और जूनियर बच्चों को डराते-धमकाते हैं और पैसे छीनते हैं. रैगिंग के नाम पर मारपीट करते हैं. इस मामले में कॉलेज प्रबंधन ने चुप्पी साध रखी है, जबकि पुलिस का कहना है कि यह आपसी झगड़े का मामला है, जिसमे दो छात्र घायल हुए हैं. हर्षवर्धन भदौरिया नामक छात्र की शिकायत पर तीन लड़कों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.