मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Gwalior Raging साइंस कॉलेज में रैगिंग, जूनियर्स की बेरहमी से पिटाई, वीडियो वायरल, FIR दर्ज - सीनियर्स बाहर लाते हैं गुंडे

ग्वालियर-चम्बल संभाग के सबसे बड़े और प्रतिष्ठित माधव राव सिंधिया विज्ञान स्नातकोत्तर महाविद्यालय में जूनियर छात्रों की मारपीट का वीडियो वायरल हुआ है. जिसमें कुछ जूनियर लड़कों को सीनियर घेरकर (Ragging in Government Science College) पीट रहे हैं. पुलिस ने इस मामले में तीन युवकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. घटना के बाद कॉलेज में दहशत है. कॉलेज में जूनियर्स की उपस्थिति भी काफी कम हो गई है.

Gwalior Ragging video vira
Gwalior Raging साइंस कॉलेज में रैगिंग

By

Published : Dec 13, 2022, 3:14 PM IST

Gwalior Raging साइंस कॉलेज में रैगिंग

ग्वालियर।झांसी रोड पर स्थित सांइस कॉलेज में जब जूनियर छात्र अपनी कक्षा से निकलकर आये तो कुछ लड़कों ने उन्हें घेरकर पीटना शुरू कर दिया. इससे कॉलेज में भगदड़ मच गई. इस मारपीट में दो लड़कों को ज्यादा चोटें आईं. मारपीट लात-घूंसों के अलावा डंडों से भी की गई. मारपीट और हिंसा की यह पूरी घटना कॉलेज के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पुलिस ने भी इसके फुटेज ले लिए हैं.

सीनियर्स बाहर लाते हैं गुंडे :छात्रों का कहना है कि कुछ गुंडे टाइप सीनियर बाहर से अपने दोस्तों को लेकर आते हैं और जूनियर बच्चों को डराते-धमकाते हैं और पैसे छीनते हैं. रैगिंग के नाम पर मारपीट करते हैं. इस मामले में कॉलेज प्रबंधन ने चुप्पी साध रखी है, जबकि पुलिस का कहना है कि यह आपसी झगड़े का मामला है, जिसमे दो छात्र घायल हुए हैं. हर्षवर्धन भदौरिया नामक छात्र की शिकायत पर तीन लड़कों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.

Gwalior Ragging Case: बंदूक के दम पर सीनियर छात्रों ने ली जूनियर की रैंगिंग, सभी सस्पेंड

कॉलेज में दहशत :घटना के बाद साइंस कॉलेज में दहशत का माहौल है. भय के कारण बच्चे सहमे हुए हैं. जिसके चलते उपस्थिति भी काफी कम हो गई है. झांसी रोड थाना पुलिस का कहना है कि कॉलेज में सुरक्षा के बंदोबस्त किये गए हैं, जबकि नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं. झांसी रोड थाना प्रभारी का कहना है कि इस मामले में FIR दर्ज कर ली गई और इसकी जांच की जा रही है कि यह विवाद किस को लेकर हुआ था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details