मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Gwalior Ragging Case: MITS कॉलेज के सीनियर छात्रों ने जूनियर को पीटा, कनपटी पर पिस्टल अड़ाई, 5 छात्र सस्पेंड - ग्वालियर क्राइम न्यूज

मध्यप्रदेश के ग्वालियर से एक बार फिर रैगिंग का मामला सामने आया, जहां (MITS) कॉलेज के पांच छात्रों ने एक जूनियर छात्र की रैगिंग (Gwalior Ragging Case) लेते हुए उसकी कनपटी पर पिस्टल अड़ा दी. फिलहाल छात्र की शिकायत पर 5 सीनियर छात्र सस्पेंड कर दिए गए हैं. वहीं संस्थान प्रबंधक का कहना है कि इंस्टिट्यूट में इस तरह की शिकायत बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Nov 12, 2022, 10:33 AM IST

Updated : Nov 12, 2022, 10:41 AM IST

ग्वालियर।देश की प्रतिष्ठित संस्थानों में से एक माधव इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड साइंस (MITS) कॉलेज में एक जूनियर छात्र ने सीनियर छात्रों पर रैंकिंग लेने और कनपटी पर पिस्टल लगाने का मामला सामने आया है. इस मामले में कॉलेज प्रबंधक ने रैगिंग की शिकायत के बाद पांच आरोपी छात्रों को सस्पेंड कर दिया है, यह सभी छात्र BE फाइनल ईयर के छात्र है.

क्या है मामला: माधव इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस में पढ़ने वाला द्वितीय वर्ष सिविल ब्रांच के छात्र अखिल शर्मा के द्वारा प्रोफेसर डॉक्टर आर एस जादौन से शिकायत की गई थी कि उसके साथ सीनियर छात्रों ने रैगिंग ली और क्रूरता से पीटने और डराने की कोशिश की गई. शिकायत के बाद संस्थान ने मामला एंटी रैगिंग कमेटी (Gwalior Ragging Case) को सौंपा और उसके बाद 5 आरोपी छात्रों को सस्पेंड कर दिया है. फिलहाल सस्पेंड किए गए छात्रों में रितेश तोमर, हरिओम भारद्वाज, अभिषेक डंगरोलिया, उत्कृष्ट मिश्रा और मयंक भदोरिया शामिल हैं.

Ragging In Ratlam: शासकीय मेडिकल कॉलेज रैगिंग मामले में FIR, 7 सिनियर्स पर कार्रवाई और 1 साल के लिए हुए निष्कासित

रैगिंग नहीं की जाएगी बर्दाश्त:वहीं मामले में संस्थान प्रबंधक का कहना है कि, "इंस्टिट्यूट में इस तरह की शिकायत को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, साथ ही इस घटना में तत्काल प्रबंधक की कार्रवाई करते हुए 5 छात्रों को सस्पेंड कर दिया है."

Last Updated : Nov 12, 2022, 10:41 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details