ग्वालियर।शहर की खस्ताहाल सड़कों को लेकर अपने ही प्रशासनिक अफसरों के प्रति नाराजगी जाहिर करने के लिए प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने चप्पलों का त्याग किया था. इसके बाद जैसे तैसे सड़कों का निर्माण हुआ भी, लेकिन इन्हीं में से एक सड़क अचानक पानी की पाइप लाइन फटने से धंस गई. इससे प्रताप आश्रम मार्ग पर स्थित घरों में पानी भर गया और सड़क पर गहरा गड्ढा हो गया. कांग्रेस ने इस मामले में सड़क की गुणवत्ता पर सवाल उठाए हैं. वहीं पाइप लाइन टूटने से हजारों गैलन पानी भी बह गया है. पीएचई अमला को मामले की जानकारी मिली, जिसके बाद घटनास्थल पर पहुंच पाइप लाइन को दुरुस्त करवाया गया, लेकिन सड़क को फिलहाल ठीक नहीं किया जा सका है.
पाइप लाइन फटने से धंस गई सड़क: मामला ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र के लक्ष्मण तलैया और शब्द प्रताप आश्रम मार्ग का है. ऐसे में कांग्रेस को बैठे बिठाए मुद्दा मिल गया है. इस मामले को वह घटिया सड़क निर्माण से जुड़ा बताकर विरोध कर रहे हैं. पिछले दिनों ग्वालियर में ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने उनकी खुद की विधानसभा क्षेत्र स्थित लक्ष्मण तलैया पर सड़क निर्माण में जिम्मेदारों के कोताही बरतने से नाराज होकर चप्पलें त्याग दी थीं, लेकिन बाद में सड़क निर्माण कार्य लगभग पूरा होने पर उन्हें केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने चप्पलें पहनाई थीं. हैरानी की बात यह है कि अभी लक्ष्मण तलैया सड़क को बने महीना भर भी नहीं हुआ था की एक स्थान पर सड़क धंसक गई, जबकि जगह जगह दरारें देखी जा रहीं हैं.