ग्वालियर। भारतीय डाक विभाग पिछले साल की तरह इस साल भी महा शिवरात्रि के पर्व पर गंगोत्री का गंगाजल श्रद्धालुओं को उपलब्ध कराने के लिए शहर के प्रसिद्ध शिवालयों पर अपने स्टॉल लगाने जा रहा है. यह स्टॉल बुधवार देर रात से लगाए जाएंगे. शिवरात्रि के पर्व पर दिन भर श्रद्धालुओं को गंगाजल उपलब्ध हो सकेगा. दरअसल पिछले 3 साल से डाक विभाग श्रद्धालुओं को हरिद्वार और गंगोत्री का गंगा जल उपलब्ध कराता आ रहा है.
डाक विभाग शिवालयों पर लगाएगा अपने स्टॉल 30 रुपये में गंगाजल की बोतल
वैसे तो लगभग साल भर ही गंगाजल की बिक्री डाक विभाग से की जा रही है लेकिन महाशिवरात्रि पर्व पर अभिषेक के लिए गंगोत्री के गंगाजल का विशेष महत्व है. इसलिए श्रद्धालुओं को यह गंगाजल ढाई सौ एमएल की बोतल में उपलब्ध कराया जा रहा है. गंगाजल की बोतल 30 रुपये में लोगों को वितरित की जा रही है. पिछले 2 दिनों से डाक विभाग में गंगा जल लेने वालों की भीड़ उमड़ रही है. श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए डाक विभाग ने इस बार 15 पेटी गंगाजल मंगाया है.
डाकघर से गंगाजल लेते आम लोग शिवरात्रि पर उपलब्ध कराया जा रहा है
डाक विभाग के प्रभारी बृजेश शर्मा का कहना है कि पिछले साल कोरोना वायरस के कारण लोगों को बाहर निकलना बेहद कम संख्या में हुआ है. ऐसे में डाक विभाग ने उन्हें घर के पूजा पाठ से लेकर दूसरे कार्यों में प्रयुक्त होने वाले गंगाजल को उपलब्ध कराने के लिए विशेष प्रयास किया है. इसके चलते लोगों को शिवरात्रि के पर्व पर यह गंगा जल उपलब्ध कराया जा रहा है. गौरतलब है कि पिछले साल करीब 1000 बोतल का विक्रय डाकघर से हुआ था, जबकि इस बार डाकघर और शिवालयों पर लग रहा है, स्टॉल से बिक्री कहीं ज्यादा होने की उम्मीद है.