ग्वालियर।बहोड़ापुर इलाके से पुलिस ने तीन बदमाशों को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपी ढाबे पर खाना खा रहे थे. इसी दौरान उनके बैग से एक पिस्टल नीचे गिर गई. जिसकी जानकारी ढाबे में काम करने वाले एक कर्मचारी ने दी. सूचना मिलते ही पुलिस ढाबे पर पहुंची. चेकिंग के बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
बैग से मिला अवैध पिस्टल
बहोड़ापुर थाना पुलिस को शुक्रवार रात फोन पर सूचना मिली थी कि अशोका ढाबे पर खाना खा रहे तीन युवकों के पास अवैध हथियार रखे हुए हैं और यह किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं. वहीं सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और 3 संदेही युवकों को पकड़ लिया. पुलिस ने जब युवकों की तलाशी ली, तो उनके पास से एक देशी पिस्टल मिला.
- अलीगढ़ का रहने वाले हैं आरोपी
पूछताछ में आरोपियों की पहचान सुनील सिंह जाट, दुर्गेश सिंह जाट और इमरान खान के रूप में हुई है. सभी आरोपी अलीगढ़ के रहने वाले बताए जा रहे हैं. वहीं पुलिस ने जब पकड़े गए युवकों से सख्ती से पूछताछ की, तो युवकों ने बताया कि वह पुलिस भर्ती के लिए इंदौर जा रहे थे और गलती से बैग में पिस्टल आ गई. जब वह ग्वालियर पहुंचे तो उनकी कार खराब हो गई. और उनके एक साथी ने जाने से इनकार करते हुए अपने कपड़े बैग से निकाले तो पिस्टल जमीन पर गिर गई.
17 पिस्टल और 10 कट्टे के साथ चार आरोपी गिरफ्तार, अवैध फैक्ट्री का खुलासा
- अवैध पिस्टल लेकर घूम रहे थे युवक
युवकों ने बताया कि उनके यहां पर पिस्टल रखना आम बात है. जब पुलिस ने युवकों से पिस्टल के दस्तावेज मांगे. तो युवकों ने बताया कि यह पिस्टल उन्होंने अवैध रूप से खरीदी है. वहीं पुलिस पकड़े गए युवकों के रिकॉर्ड का भी पता लगा रही है. कि युवक अलीगढ़ से ग्वालियर किस मकसद से आए थे. फिलहाल पुलिस ने पकड़े गए युवकों के खिलाफ आर्म एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उनसे पूछताछ शुरू कर दी है.