मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लॉकडाउन के दौरान 150 पेटी अवैध शराब के साथ दो गिरफ्तार - 150 box illegal liquor seized during lockdown

लॉकडाउन के चलते जिन क्षेत्रों में शराब की दुकानें नहीं खुली हैं, वहां भी शराब पहुंचाने और बेचने का सिलसिला लगातार जारी है. देर रात पुलिस ने 150 पेटी देसी शराब भरे वाहन को पकड़ा है, जिसके साथ ही दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है.

Gwalior City Police seized 150 cases of illicit liquor
थाने पर रखी जब्त शराब

By

Published : Jun 7, 2020, 3:52 PM IST

ग्वालियर। शराब ठेकेदारों और सरकार के बीच का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है, ऐसे में माफिया शराब की कालाबाजारी धड़ल्ले से कर रहे हैं. लॉकडाउन के चलते जिन क्षेत्रों में शराब की दुकानें नहीं खुली हैं, वहां पर शराब पहुंचाना और बेचने का सिलसिला लगातार जारी है. एक लोडिंग वाहन को डबरा सिटी पुलिस ने देर रात पकड़ा है, जिसमें 150 पेटी देसी शराब भरी थी, इसकी कीमत सात लाख रूपए बताई जा रही है.

जब्त शराब के साथ पुलिस टीम
थाने पर रखी जब्त शराब

थाना प्रभारी यशवंत गोयल ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि शराब भरा एक वाहन दतिया से ग्वालियर की तरफ जा रहा है, जिसकी सूचना पर देर रात सिमरिया टेकरी पर पॉइंट लगाकर गाड़ी को पकड़ लिया है. गाड़ी में 150 पेटी देसी शराब भरी है, जिनकी कीमत लगभग सात लाख रूपए बताई जा रही है. पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है कि शराब का असली मालिक कौन है और कहां बिकने जा रही थी, पुलिस ने शराब के साथ दो लोगों को भी पकड़ा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details