ग्वालियर । मालवा अंचल से पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश तक फैले अवैध हथियारों के रैकेट में लगातार दूसरे दिन ग्वालियर पुलिस को सफलता मिली है. शहर के थाटीपुर इलाके में एक युवक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 7 अवैध हथियार बरामद किए हैं.(Gwalior police in action )आरोपी युवक भिंड का रहने वाला है. वो हथियारों को लेकर खरगोन से ग्वालियर पहुंचा था. वो इन हथियारों को उत्तर प्रदेश ले जाने की कोशिश में था, लेकिन पुलिस ने उससे पहले ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
हथियार तस्कर गिरफ्तार
पुलिस के मुताबिक आरोपी केशव उर्फ रिंकू जाटव मालवा अंचल के कई इलाकों में सक्रिय सिकलीगरों से अवैध हथियार बनवाता था. उसे ग्वालियर भिंड मुरैना के देहाती इलाकों के अलावा उत्तर प्रदेश के आगरा, फिरोजाबाद, एटा, इटावा में बेचता था . (gwalior police caught arms smuggler)इन हथियारों को 5000 से लेकर 20,000 रुपए तक में बेचता था. सोमवार को पुलिस ने नयागांव इलाके से 5 पिस्टल के साथ आगरा के युवक को गिरफ्तार किया था .अब पुलिस ने दो पिस्टल सहित पांच देसी तमंचे के साथ रिंकू उर्फ केशव को गिरफ्तार किया है. भिंड पुलिस से भी उसके आपराधिक रिकॉर्ड की जानकारी मांगी गई है. अब पुलिस इस रैकेट की और कड़ियां जोड़ने की कोशिश में जुट गई है.