मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बहुचर्चित पंकज सिकरवार हत्याकांड का ईनामी आरोपी गिरफ्तार, पुलिस पर फायरिंग कर हुआ था फरार - ग्वालियर न्यूज

ग्वालियर पुलिस ने पंकज सिकरवाह हत्याकांड के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जिससे पूछताछ कर रही है.

gwalior-police-has-arrested-the-accused-of-murder
आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jan 23, 2020, 8:53 PM IST

Updated : Jan 23, 2020, 9:37 PM IST

ग्वालियर। बहुचर्चित पंकज सिकरवार हत्याकांड के इनामी आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, पुलिस ने आरोपी के पास से हथियार भी बरामद किया है. 19 जनवरी को मुरैना जिले में पुलिस मुठभेड़ के दौरान आरोपी फरार हो गया था, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

पंकज सिकरवार हत्याकांड का आरोपी गिरफ्तार

गुरुवार सुबह मुखबिर से सूचना मिली थी कि रणबीर कॉलोनी में आरोपी राजू अपनी बहन के यहां जा रहा है, जहां पुलिस ने घेराबंदी कर उसे धर दबोचा, पुलिस ने आरोपी राजू के पास से एक पिस्टल और तीन जिंदा कारतूस बरामद किया है.

19 जनवरी को आरोपी और पुलिस के बीच मुरैना के अंबाह में मुठभेड़ हुई थी, इस दौरान बदमाश पुलिस पर फायरिंग कर फरार हो गया था, तभी पुलिस अधीक्षक ने 5 हजार रूपए का इनाम घोषित किया था. बदमाश पर हत्या, हत्या की कोशिश, लूट, डकैती जैसे संगीन अपराध दर्ज हैं. फिलहाल पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर रही है.

Last Updated : Jan 23, 2020, 9:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details