ग्वालियर। बहुचर्चित पंकज सिकरवार हत्याकांड के इनामी आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, पुलिस ने आरोपी के पास से हथियार भी बरामद किया है. 19 जनवरी को मुरैना जिले में पुलिस मुठभेड़ के दौरान आरोपी फरार हो गया था, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
बहुचर्चित पंकज सिकरवार हत्याकांड का ईनामी आरोपी गिरफ्तार, पुलिस पर फायरिंग कर हुआ था फरार - ग्वालियर न्यूज
ग्वालियर पुलिस ने पंकज सिकरवाह हत्याकांड के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जिससे पूछताछ कर रही है.
गुरुवार सुबह मुखबिर से सूचना मिली थी कि रणबीर कॉलोनी में आरोपी राजू अपनी बहन के यहां जा रहा है, जहां पुलिस ने घेराबंदी कर उसे धर दबोचा, पुलिस ने आरोपी राजू के पास से एक पिस्टल और तीन जिंदा कारतूस बरामद किया है.
19 जनवरी को आरोपी और पुलिस के बीच मुरैना के अंबाह में मुठभेड़ हुई थी, इस दौरान बदमाश पुलिस पर फायरिंग कर फरार हो गया था, तभी पुलिस अधीक्षक ने 5 हजार रूपए का इनाम घोषित किया था. बदमाश पर हत्या, हत्या की कोशिश, लूट, डकैती जैसे संगीन अपराध दर्ज हैं. फिलहाल पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर रही है.