ग्वालियर।शहर में पुलिस ने भैंस चोरी के मामले में पिता-पुत्र को पकड़ा है. पिता पुत्र ने साथ मिलकर गांव के ही एक व्यक्ति की भैंसे चोरी कर बेच दी थी. बता दें कि पिता गांव का पूर्व सरपंच रहा है. पुलिस पकड़े गए पिता पुत्र से पूछताछ में जुट गई है.
पड़ोसी की भैंस चोरी कर बेचने के मामले में पिता-पुत्र गिरफ्तार, पुलिस जांच में जुटी
ग्वालियर पुलिस ने भैंस चोरी के मामले में पूर्व सरपंच और उसके बेटे को गिरफ्तार किया है. दोनों ने गांव के ही एक युवक की भैंस चोरी की है.
दरसअल हस्तिनापुर थाना क्षेत्र के डबरा में रहने वाले कल्याण सिंह गुर्जर ने थाने पहुंचकर शिकायत की थी कि उसकी तीन भैंसे किसी अज्ञात व्यक्ति ने चोरी कर ली है. जिस पर पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर जांच पड़ताल की तो पता चला कि गांव के पूर्व सरपंच कल्याण सिंह गुर्जर और उसका पुत्र धर्मेंद्र सिंह गुर्जर ने मिलकर भैंसे चोरी की है. पुलिस ने जब दोनों पिता-पुत्र को पकड़ा तो पता चला कि उसने तीनो भैंसों का एक लाख रुपये में सौदा कर बेच दिया है. फिलहाल पुलिस ने पिता पुत्र को गिरफ्तार कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.