ग्वालियर।हाईकोर्ट की डिवीजन बेंच ने सिंगल बेंच के उस आदेश पर रोक लगा दी है जिसमें प्रदेश के पुलिस मुखिया को 10 लाख रुपए मुआवजे के रूप में याचिकाकर्ता को देने के आदेश किए गए थे. पुलिस की ओर से बहु प्रचारित खतरनाक ड्रग एमडीएमए के मामले में पिछले साल 6 सितंबर को 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया था. जिसके बाद गिरफ्तार किए गए आरोपियों में से एक मोहित तिवारी ने जमानत याचिका दायर की थी.
10 लाख रुपए का हर्जाना: पिछले दिनों मोहित तिवारी याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट की सिंगल बेंच ने 28 अप्रैल को उसे जमानत के लाभ से राहत दी थी. जमानत देते हुए कोर्ट ने कथित एमडीएमए ड्रग यूरिया निकलने पर पुलिस को फटकार लगाते हुए आरोपी को मुआवजे के रूप में दस लाख रुपए देने के लिए निर्देश दिए थे. इसके बाद तीन अन्य आरोपियों को भी इसी आधार पर हाई कोर्ट से जमानत मिल गई थी. जिसके खिलाफ सरकार ने डिवीजन बेंच में हाई कोर्ट में अपील दायर की थी.