Gwalior Crime News: असामाजिक तत्वों के खिलाफ शिकायत कराने पहुंचे पुजारी पर की FIR, आईजी को ज्ञापन सौंप निष्पक्ष जांच करने की मांग - आईजी डी श्रीनिवास
देवधनी मंदिर के आसपास शराबियों और असामाजिक तत्वों के जमाबड़े से परेशान पुजारी ने पुलिस से शिकायत की जिसपर पुलिस ने असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाए पुजारी पर ही एफआईआर कर दी. इससे गुस्साए लोगों ने आईजी को ज्ञापन सौंप निष्पक्ष जांच करने की मांग की है.
असामाजिक तत्वों ने देवधनी मंदिर पर किया पत्थराव
By
Published : Jun 21, 2023, 10:39 PM IST
मंदिर प्रबंधन समिति ने आईजी को ज्ञापन सौंपा
ग्वालियर।देवधनी मंदिर के आसपास शराबियों और असामाजिक तत्वों के जमावड़ा लगा रहता है. इससे परेशान होकर मंदिर के पुजारी ने बुधवार को पुलिस से शराबियों के खिलाफ शिकायत कर दी. वहीं, पुलिस ने पुजारियों की शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की, बल्कि पुजारी पर ही मामला दर्ज कर दिया. इससे आक्रोशित लोगों ने इसकी शिकायत करने के लिए एडीजी के ऑफिस पहुंचे, जहां उन्होंने शराबियों और असामाजिक तत्वों की करतूतों का वीडियो फुटेज आईजी को सौंपा और ज्ञापन देकर पुजारी पर दर्ज किए गए मामले की निष्पक्ष जांच कराने एवं झूठी रिपोर्ट दर्ज करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.
शराब के नशे में मंदिर पर करते हैं पथरावः इस मामले पर पुजारी का कहना है कि डबरा तहसील के जंगीपुरा गांव में बने देवधनी मंदिर के आसपास रह रहे कुछ असामाजिक तत्वों की ओर से आए दिन शराब के नशे में मंदिर पर पथराव किया जाता है. इससे परेशान होकर इस समस्या को लेकर मंदिर के पुजारी और भक्तों में भय का वातावरण बना हुआ है. इस घटना की शिकायत थाना डबरा में की गई, लेकिन आज तक पुलिस ने उपद्रवियों पर कोई कार्रवाई नहीं की और उल्टा मंदिर के पुजारी पर मामला दर्ज कर लिया है.
मंदिर प्रबंधन समिति ने आईजी ऑफिस पहुंचकर दिया ज्ञापनः इसी मामले को लेकर पुजारी समर्थक और मंदिर प्रबंधन समिति से जुड़े लोग बुधवार को एडीजी ऑफिस पहुंचकर ज्ञापन दिया और पुजारी पर दर्ज किए गए मामले की निष्पक्ष जांच कराने एवं झूठी रिपोर्ट दर्ज करने वालों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की. बताया गया है कि मंदिर के आस पड़ोस में रहने वाले लोगों द्वारा ही आए दिन धार्मिक कार्यक्रमों में व्यवधान पहुंचाया जाता है और मंदिर में आने जाने वाले लोगों से टीका टिप्पणी भी की जाती है. जब मंदिर के पुजारी ने उन्हें रोका तो उनके खिलाफ ही झूठी रिपोर्ट दर्ज करा दी गई जिसकी विधि पूर्ण जांच की जाए.
इस मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगीःज्ञापन देने आए ग्रामीण रणबीर सिंह का कहना है कि इस पूरे मामले में पूर्व मंत्री इमरती देवी आरोपियों का सहयोग कर रही हैं और उन्हीं के दवाब में थाना प्रभारी ने उल्टा पुजारी पर ही मामला दर्ज कर लिया है. इस मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए. वहीं, आईजी डी श्रीनिवास का कहना है कि इस मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी और जो दोषी होगा उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.