मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ग्वालियर में corona curfew के बीच sex racket का भंडाफोड़: पॉश एरिया में चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा, पुलिस ने ग्राहक बनकर मारा छापा, 6 गिरफ्तार - ग्वालियर में रेप

ग्वालियर में पुलिस ने ब्यूटी पार्लर एवं स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने टीम बनाकर छापेमारी की कार्रवाई की. इस दौरान पुलिस ने पांच युवती और एक महिला को गिरफ्तार किया है.

sex racket running under spa center
सेक्स रैकेट

By

Published : May 28, 2021, 7:32 PM IST

Updated : May 29, 2021, 8:42 AM IST

ग्वालियर। पुलिस ने ब्यूटी पार्लर एवं स्पा सेंटर पर छापामार कार्रवाई की है. जहां से पांच युवती और एक महिला को गिरफ्तार किया गया है. इस सेंटर पर पुलिस को सेक्स रैकेट चलाने की सूचना मिल रही थी, जहां ग्राहक बनाकर पुलिसकर्मी भेजा गया. तब पुलिस को इस सेक्स रैकेट की पुष्टि हुई. वहीं पुलिस ने इस रैकेट को चला रही संचालिका से पूछताछ शुरू कर दी है.

मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई
दरसअल, विश्वविद्यालय थाना पुलिस को मुखबिर के द्वारा सूचना मिल रही थी कि सिटी सेंटर के गोविंदपुरी स्थित जीटीबी टावर की बिल्डिंग में ऑर्गेनिक ब्यूटी पार्लर और स्पा सेंटर की आड़ में सेक्स रैकेट चलाया जा रहा है. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक पुलिसकर्मी को ग्राहक बनाकर भेजा. जहां ग्राहक बनकर पहुंचे पुलिसकर्मी ने इस बात की पुष्टि की तो सेक्स रैकेट चलता पाया गया. तभी पुलिस ने महिला पुलिस टीम को शामिल कर स्पा सेंटर पर छापा मार कार्रवाई की. जहां पांच युवतियां गिरफ्तार की गईं.

सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, एक लड़की सहित तीन युवक गिरफ्तार

सेंटर को चला रही मुख्य सरगना महिला को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही स्पा सेंटर से 15 हजार नगद बरामद हुए. इन सभी को पुलिस थाने पर ले आई. जहां उनसे इस धंधे को लेकर पूछताछ की जा रही है. फिलहाल पुलिस ने इन सभी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

Last Updated : May 29, 2021, 8:42 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details