मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

वाह री एमपी पुलिस! पेशी के बहाने हत्यारोपी को करा रही अय्याशी, खुलासे पर सात सस्पेंड

संदीप अग्रवाल हत्याकांड के मास्टरमाइंड रोहित शेट्टी को उसी के पेशी के नाम पर अय्याशी कराने के लिए एसपी ने 7 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है.

By

Published : Sep 5, 2019, 7:53 PM IST

पेशी के बहाने हत्यारोपी को करा रही अय्याशी

ग्वालियर। इंदौर के केबल कारोबारी संदीप अग्रवाल हत्याकांड के मास्टरमाइंड रोहित शेट्टी को पेशी के नाम पर पुलिसवाले ही अय्याशी करा रहे हैं और खुद भी अय्याशी कर रहे हैं. जिसका खुलासा होने पर एसपी ने सात पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है. पुलिसकर्मी सुरक्षा को ताक पर रख अरोपी को निजी वाहन से पेशी पर देहरादून ले गये और वापसी में मसूरी के एक होटल में रुके, जहां पुलिसवालों ने आरोपी को उसकी महिला मित्र से भी मिलवाया, इस दौरान ये सब दो दिन तक होटल में रुके रहे, जहां सबके लिए शराब से लेकर शबाब तक का इंतजाम किया गया था.

वाह री एमपी पुलिस !


16 जून को आरोपी रोहित शेट्टी को देहरादून पेशी पर ले जाने के लिए रोजनामचा में रवानगी अंकित कर दी गई थी, जिसके लिए जेल वारंट भी तामील कर लिया गया था और उसे खर्च भी किया गया. पर आरोपी को ट्रेन से न ले जाकर पुलिसकर्मी आरोपी के खर्च पर कार से देहरादून ले गये और वापसी में उसे मसूरी के एक होटल में रोका, जहां दो दिन तक आरोपी ने रुककर अय्याशी की.

कैसे हुआ खुलासा?
18 जून को वापस आते समय होटल के स्टाफ से पुलिसकर्मियों का झगड़ा हो गया. होटल स्टाफ को इनके फर्जी पुलिस होने का शक हुआ तो उन्होंने पुलिस में शिकायत कर दी. जिसके बाद एसआई महावीर सिंह ने इनकी गाड़ी चेक पोस्ट पर रोकी, पुलिसकर्मियों ने आरआई देवेंद्र यादव से एसआई की बात कराई और उसके बाद गाड़ी छोड़ फरार हो गए. आरआई ने वरिष्ठ अधिकारियों से इस घटना को छिपा लिया. देहरादून पुलिस इसकी जांच कर ही रही थी, इस बीच 8 जुलाई को फिर से रोहित सेठी को निजी वाहन से पेशी ले जाया गया, जिसकी भनक एसपी को लग गई और उन्होंने जांच के आदेश दिए, जिसके बाद पूरा मामला सामने आ गया.

रोहित सेठी पर है हत्या का आरोप
16 जनवरी 2019 को इंदौर के केबल कारोबारी संदीप अग्रवाल की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इंदौर पुलिस ने इसमें गैंगस्टर सुधाकर राव मराठा और उसके साथियों को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार गैंगस्टर ने खुलासा किया कि संदीप की हत्या की सुपारी रोहित सेठी ने दी थी. जांच में सामने आया कि रोहित का केबल कारोबार को लेकर संदीप से 19 करोड़ का लेनदेन था.


रोहित का ग्वालियर-देहरादून कनेक्शन
इंदौर पुलिस ने रोहित को देहरादून से गिरफ्तार किया था. जून में रोहित को इंदौर से ग्वालियर जेल शिफ्ट किया गया था, जिसके बाद ग्वालियर पुलिस ही उसे देहरादून पेशी पर ले जाती थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details