ग्वालियर में पुलिस थाने के क्वार्टर में शराब पार्टी ग्वालियर। शहर के पुलिस थाना परिसर में स्थित कर्मचारी क्वार्टर में शराब पार्टी का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक आरोपी के साथ पुलिस आरक्षक जाम छलकाता हुआ दिखाई दे रहा है. इस दौरान बैकग्राउंड में गाना भी चल रहा है. शारब पीते-पाते दोनों नाच और गा भी रहे हैं. यह वीडियो कब का है इसके बारे में पक्के तौर पर कुछ कहा नहीं जा सका है, लेकिन पुलिस थाने के परिसर में बने क्वार्टर में वारंटी आरोपी के साथ और पुलिसकर्मी शराब पीते और डांस नजर आ रहे हैं. वीडियो पर पुलिस अधिकारी नें जांच कर कार्ऱवाई की बात कही है.
भोपाल में छात्रों से भिड़ना कांस्टेबल को पड़ा भारी, पब्लिक ने बीच सड़क पर घेरा, देखें वीडियो
आरोपी के साथ पुलिस ने छलकाया जाम: मारपीट के आरोपी एवं वारंटी मोहित जैन के साथ पुलिस आरक्षक संतोष दीक्षित द्वारा शराब के नशे में डांस करने का यह वीडियो रविवार को वायरल हुआ था. यह वीडियो 44 और 12 सेकंड के हैं. वीडियो हाल ही का बताया जा रहा है. जिसमें आरक्षक संतोष दीक्षित और वारंटी मोहित जैन दिखाई दे रहा है. यह वीडियो वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के पास भी पहुंचा है. उन्होंने इस मामले में मातहतों को जांच पड़ताल के निर्देश दिए हैं. सूत्रों के मुताबिक यह वीडियो शहर के जनकगंज थाने के भीतर का है. यहां कई सरकारी क्वार्टर बने हैं उन्हीं में से एक में कर्मचारी के क्वार्टर का यह कथित वीडियो है.
Gwalior Caste Fight: ओबीसी नेता को धमकी भरा पत्र, 'खून से लिखा 5 दिन में तुझे ऊपर भेज देंगे'
VIT में छात्रों के बीच मारपीट,वीडियो वायरल: सीहोर के आष्टा के पास कोठरी स्थित वेल्लूर इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी यूनिवर्सिटी (VIT) में बीती रात छात्रों के दो गुटों में जमकर मारपीट हुई. आष्टा पुलिस ने 4 छात्रों पर मामला दर्ज किया है. कॉलेज के कैम्पस में छात्रों के मारपीट का वीडियो सोशल मिडिया पर वायरल वायरल हो रहा है जिसमें छात्रों के दो गुटों में जमकर लात-घूसे चल रहे हैं. पूर्व में भी यह कॉलेज सुर्खियों में रहा है. इससे पूर्व हनुमान चालीसा को लेकर इस कॉलेज में विवाद हो चुका है.