मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ग्वालियर पुलिस ने तीन शातिर चोरों को पकड़ा, मोटरसाइकिल समेत सोने-चांदी के जेवर बरामद - ग्वालियर में चोर गैंग

ग्वालियर पुलिस ने एक शातिर चोर गैंग को पकड़ा है. आरोपियों की तलाशी लेने पर उनके कब्जे से मोटरसाइकिल और सोने चांदी के जेवर बरामद किए गए हैं. फिलहाल सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनसे पूछताछ शुरू कर दी गई है.

Gwalior Police
ग्वालियर पुलिस

By

Published : Aug 10, 2020, 3:12 PM IST

ग्वालियर।पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक शातिर चोर गैंग को पकड़ने में सफलता हासिल की है. वहीं पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों से चोरी का माल भी बरामद कर लिया है. फिलहाल पुलिस ने पकड़े आरोपियों से उनके द्वारा शहर के आसपास के क्षेत्रों में हुई चोरी की वारदातों के संबंध में पूछताछ शुरू कर दी है.

ग्वालियर पुलिस ने चोरों को पकड़ा

शहर में 6 से ज्यादा चोरियों की वारदातों के बाद पुलिस के संपर्क सूत्रों को एक्टिव किया गया था. जिसके बाद मुखबिर द्वारा पुलिस को सूचना प्राप्त हुई की एक चोर गैंग के तीन सदस्य माल बेचने की फिराक में जलालपुर रोड सीएनजी पेट्रोल पंप होते हुए मुरैना की तरफ जाने वाले हैं. वहीं मुखबिर की सूचना के आधार पर हजीरा थाना और घोड़ा पुर थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने जलालपुर रोड सीएनजी पेट्रोल पंप पर घेराबंदी कर 3 शातिर चोरों को धर दबोचा.

पकड़े गए आरोपियों में चमूना जाटव, मनजीत जाटव और रवि पटेल शामिल हैं. आरोपियों की तलाशी लेने पर उनके कब्जे से मोटरसाइकिल और सोने चांदी के जेवर बरामद किए गए हैं. जिसकी कीमत 5 लाख रुपए बताई जा रही है. पकड़े गए आरोपियों द्वारा माधोगंज, थाटीपुर, बहोड़ापुर थाना सहित शहर के आधा दर्जन से ज्यादा हुई चोरियों करना कबूल किया है. फिलहाल सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनसे पूछताछ शुरू कर दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details