मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ग्वालियर में केले से भरे मिनी में भरी थी गांजे की खेप, पुलिस ने पकड़ा, कीमत एक करोड़ आंकी - ग्वालियर पुलिस ने पकड़ा गांजा

मध्यप्रदेश में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. विशेष रूप से गांजे की तस्करी सारे रिकॉर्ड तोड़ रही है. ग्वालियर में बुधवार देर रात पुलिस को उस समय बड़ी कामयाबी मिली जब एक वाहन से एक करोड़ कीमत का गांजा बरामद किया गया. वाहन में प्लास्टिक के बोरों में 24-24 किलो गांजा भरा था. (Gwalior police caught smuggling of Ganja)

Gwalior police caught Ganja
ग्वालियर पुलिस ने गांजा पकड़ा

By

Published : Mar 24, 2022, 5:37 PM IST

ग्वालियर। ग्वालियर में गांजे की बड़ी खेप बरामद की गई है. गांजे की यह खेप आंध्रप्रदेश से उत्तर प्रदेश के आगरा ले जाई जा रही थी. मिनी ट्रक में 37 प्लास्टिक के बोरों को 12 टन केले के नीचे छुपाकर गांजे की तस्करी की जा रही थी. इस दौरान बुधवार की देर रात विक्की फैक्ट्री तिराहे के नजदीक शिवपुरी लिंक रोड पर एक मिनी ट्रक मुखबिर की सूचना पर देखा गया. इसके बाद पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की. मिनी ट्रक में चालक सहित तीन लोग सवार थे. पुलिस ने जब बारीकी से इस ट्रक की तलाशी ली तो उसमें 37 प्लास्टिक के बोरे मिले. जिन्हें खोलकर देखा गया तो उसमें गांजा भरा हुआ था. सभी प्लास्टिक बोरों में 24-24 किलो गांजा था. इनका कुल वजन 888 किलोग्राम बताया गया है. इसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब एक करोड आंकी गई है .

केले के ट्रक में भरा था गांजा:आरोपियों के साथ ही केले से भरे ट्रक को भी जब्त किया गया है. तीनों आरोपियों से गांजे को लाने और उसके ठिकाने लगाने तक की पूरी जानकारी पुलिस ले रही है. यह ट्रक आंध्र प्रदेश के हैदराबाद से रवाना हुआ था. झांसी रोड थाने की पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि यह पूरा नेटवर्क कहां से संचालित किया जा रहा है. गौरतलब है कि प्रदेश में गांजे की खपत लगातार बढ़ रही है. शहरों के अलावा गांवों में गांजा धड़ल्ले से बिक रहा है.

इंदौर में दो गुटों के संघर्ष में भाजपा नेता के पुत्र की हत्या, दोषियों के घर चला बुलडोजर

आगर मालवा में भी 1 करोड़ 68 लाख का गांजा मिला था :गौरलब है कि 21 जनवरी को प्रदेश के आगर मालवा जिले की सोयत पुलिस को मादक पदार्थ की बड़ी खेप पकड़ने में बड़ी सफलता मिली थी. पुलिस ने 836 किलो अवैध मादक पदार्थ गांजा पकड़ा था. साथ ही 3 आरोपियों को गिरफ्तार भी किया था. ट्रक में भरे मैगनीज खनिज की आड़ में छिपाकर तस्करी की जा रही थी. सोयत पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ट्रक नंबर (आरजे 09 जीसी 2048) में भरकर गांजे की तस्करी की जा रही है. सूचना पर टीम बनाकर सोयतकलां के नजदीक ट्रक रोककर पुछताछ की गई और ट्रक में रखे मैगनीज के नीचे जांच की गई तो अवैध पदार्थ गांजा पकड़ में आया. तस्कर गांजे को विजयनगर ( विशाखापट्टनम ) से आगर होते हुए राजस्थान से पंजाब ले जा रहे थे. पकड़े गए मादक पदार्थ गांजे की कीमत 1 करोड़ 68 लाख से अधिक बताई गई थी. (Gwalior police caught smuggling of Ganja)

ABOUT THE AUTHOR

...view details