ग्वालियर।दो साल पहले गोली मारकर हत्या का प्रयास करने के मामले में पुलिस ने एक फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मामले में एक आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था, लेकिन एक आरोपी फरार था, जिस पर पांच हजार का इनाम भी घोषित किया गया था.
हत्या के प्रयास का फरार आरोपी गिरफ्तार, दो साल पहले पड़ाव थाना क्षेत्र का है मामला - इंदरगंज के सनातन धर्म मंदिर
दो साल पहले गोली मारकर हत्या का प्रयास करने के मामले में पुलिस ने एक फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मामले में एक आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था.
![हत्या के प्रयास का फरार आरोपी गिरफ्तार, दो साल पहले पड़ाव थाना क्षेत्र का है मामला](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5095014-thumbnail-3x2-img.jpg)
पुलिस लगातार इसकी तलाश कर रही थी, तभी मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी इंदरगंज के सनातन धर्म मंदिर के पास किसी कार्यक्रम में शामिल होने आया है, जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को धर दबोचा.
मामला 1 जनवरी 2018 को पड़ाव थाना अंतर्गत सागर प्रेस के पास का है, जहां आरोपियों ने गौतम सेंगर पर गोली चलाई थी, जिसमें से एक गोली गौतम के कूल्हे में लगी थी. जिसके बाद गौतम ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कराया था. पूरे घटनाक्रम में शिवा सिकरवार, मोहित चौहान, करण गौर(वाल्मीकि) को नाम दर्ज किया गया था.