ग्वालियर।मध्य प्रदेश विधानसभा उपचुनाव की तारीख का एलान होते ही पुलिस और प्रशासन सतर्क हो गया है. ग्वालियर क्राइम ब्रांच ने हथियारों की तस्करी के मामले में बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने तस्करी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिससे पांच पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. फिलहाल पुलिस आरोपी से सख्ती से पूछताछ में जुट गई है.
मंगलवार को आदर्श आचार संहिता लागू होते ही ग्वालियर पुलिस ने सख्ती बरतना शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में बुधवार को मुखबिर के जरिए क्राइम ब्रांच को सूचना मिली कि, एक शख्स अवैध हथियारों की खेप लेकर ट्रिपल आईटीएम के पास देखा गया है. सूचना पर पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने तत्काल क्राइम ब्रांच की एक विशेष टीम गठित कर उन्हें टास्क दिया. टीम ने मौके पर दबिश दी और घेराबंदी करके आरोपी को पकड़ लिया.