मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ग्वालियर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, दो घंटे में पकड़ा गया जेल से फरार कैदी - ग्वालियर पुलिस को मिली बड़ी सफलता

ग्वालियर में स्थित जयारोग्य अस्पताल परिसर से एक सजायाफ्ता कैदी भाग निकला था, जिसे 2 घंटे की मशक्कत के बाद पकड़ा गया.

Police arrested an absconding prisoner
जयारोग्य अस्पताल से फरार कैदी को पुलिस ने पकड़ा

By

Published : Oct 13, 2020, 10:58 PM IST

ग्वालियर। शहर के जयारोग्य अस्पताल परिसर से एक सजायाफ्ता कैदी के भागने के बाद हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई है. हालांकि गनीमत रही कि 2 घंटे की मशक्कत के बाद कैदी को स्थानीय बस स्टैंड से गिरफ्तार कर लिया गया.

पढ़ें:जेल से भागा कैदी, सवालों से बचते नजर आए जेलर

श्योपुर निवासी राजेंद्र बैरवा नामक कैदी हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहा है. पिछले दिनों उसकी तबीयत खराब हो गई थी, जिसके चलते राजेंद्र को केंद्रीय कारागार प्रबंधन ने जांच के लिए अस्पताल भेजा था, लेकिन जेल प्रहरियों को चकमा देकर राजेंद्र किसी तरह से वहां से फरार हो गया. इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस और जेल प्रबंधन ने आरोपी कैदी की घेराबंदी शुरू कर दी, जिसे बस स्टैंड से गिरफ्तार किया गया.

पढ़ें:पत्नी-नवजात बच्चे से मिलने के लिए जेल से भागा कैदी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

कैदी राजेंद्र बैरवा इससे पूर्व श्योपुर जेल में बंद था, जहां से वह पहले भी भाग चुका है. इसी के चलते उसे ग्वालियर के सेंट्रल जेल में स्थानांतरित किया गया था, जिसके खिलाफ कंपू थाने में मामला दर्ज किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details