ETV Bharat Madhya Pradesh

मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ढाबे की आड़ में चल रहे सेक्स रैकेट का पुलिस ने मारा छापा, 4 महिलाओं सहित 11 लोगों को किया गिरफ्तार - आगरा-मुंबई राजमार्ग

ग्वालियर पुलिस ने जानकारी मिलने के बाद आगरा-मुंबई राजमार्ग पर स्थित एक ढाबे पर दबिश देकर सेक्स रैकेट चलाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने चार महिलाओं सहित 11 लोगों को गिरफ्तार किया है.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
author img

By

Published : Mar 27, 2019, 8:57 PM IST

ग्वालियर।आगरा-मुंबई राजमार्ग पर मोहना थाना क्षेत्र स्थित ढाबे की आड़ में सेक्स रैकेट चलाने का मामला सामने आया है. जहां पुलिस ने चार महिलाओं सहित 11 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने सभी लोगों के खिलाफ देह व्यापार अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है.


घटना ग्वालियर के आगरा-मुंबई राजमार्ग की है, जहां मोहना थाना क्षेत्र स्थित ढाबे की आड़ में सेक्स रैकेट चल रहा था. पुलिस को सूचना मिली कि डिक्री पुल के पास ढाबा में बेधड़क देह व्यापार चल रहा है. जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने सादा कपड़े में पहुंचकर दबिश दी. घटना में पुलिस ने पिता-पुत्र, जीजा साले सहित एक महिला को गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने सेक्स रैकेट का किया खुलासा


ये आरोपी शिवपुरी में देह व्यापार के पेशे से जुड़ीं लड़कियों को यहां लाकर, उन्हें हाईवे से गुजरने वाले लोगों के लिए उपलब्ध कराते थे. लिहाजा पुलिस ने कार्रवाई कर तीन ढाबों से 4 महिलाओं सहित 11 लोगों को गिरफ्तार किया है. एसपी ने इस रैकेट का खुलासा करने वालों को 5हजार रुपए इनाम देने की घोषणा की है. पकड़े गए आरोपी मुरैना, श्योपुर, शिवपुरी और ग्वालियर के हैं. साथ ही पुलिस ने लड़कियों को लाने के लिए उपयोग की जानी वाली एक कार को भी बरामद किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details