ग्वालियर। जिले के डबरा में फोन पर हुई गाली गलौज की रंजिश को लेकर प्रशांत बघेल नाम के युवक की जान ले ली गई थी. हत्याकांड में पुलिस ने 5 लोगों को नामजद किया था. जिनमें से एक आरोपी को पुलिस ने हत्या के दिन ही गिरफ्तार कर लिया था. (Gwalior Murder Case) अन्य 4 आरोपियों की गिरफ्तारी की पुष्टि एसएसपी अमित सांघी ने की है. जवाहरगंज में अपने घर के गेट पर खड़े युवक प्रशांत बघेल को आरोपियों ने गोली मार दी थी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी. पुलिस ने जसपाल सरदार, सत्ता शाह, शिवम जोशी, मोहित यादव, धर्मेंद्र और करण पर केस दर्ज किया था. जिनमें से एक आरोपी हत्याकांड के दिन ही गिरफ्तार कर लिया था. बाकी के 4 आरोपियों को पकड़ने की पुष्टि एसपी अमित सांघी ने की है.
Gwalior Murder Case पूर्व इमरती देवी का विरोध, एक्शन में पुलिस, प्रशांत बघेल हत्याकांड पांचो आरोपी गिरफ्तार - मंत्री इमरती देवी
डबरा में फोन पर हुई रंजिश के बाद हुई हत्या के मामले में पुलिस ने सभी 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इससे पहले पुलिस ने 1 आरोपी को घटना वाले दिन ही गिरफ्तार कर लिया था. (Gwalior Murder Case) मामले को लेकर पूर्व इमरती देवी ने विरोध भी दर्ज कराया था. जिसके बाद डबरा थाना प्रभारी को हटा दिया गया था.
![Gwalior Murder Case पूर्व इमरती देवी का विरोध, एक्शन में पुलिस, प्रशांत बघेल हत्याकांड पांचो आरोपी गिरफ्तार Gwalior Murder Case](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-17234976-thumbnail-3x2-dheer.jpg)
मंत्री यशोधरा राजे का छलका दर्द, सिंधिया समर्थकों के स्वागत पर बोलीं- पुरानी बीजेपी वाला कोई नहीं है
पार्षद के भाई ने दिया हथियार: एसपी के अनुसार हत्याकांड के सभी आरोपी अब पुलिस की गिरफ्त में है और उनसे हथियार भी बरामद किए गए हैं. वही पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ में उनके मोबाइल में एक वीडियो मिला है. जिसमें स्थानीय पार्षद के बड़े भाई कट्टा देते हुए आरोपियों के साथ नजर आए हैं. जिसकी छानबीन भी पुलिस की जा रही है. एसपी ने कहा कि मामले में अगर संलिप्तता पाई जाती है तो पार्षद के भाई को भी केस में आरोपी बनाया जाएगा. आपको बता दें कि इस मामले में पूर्व मंत्री इमरती देवी (Imrati Devi) धरने पर बैठ गईं थी. जिसके बाद डबरा टीआई को हटा दिया गया था.