ग्वालियर। जीवाजी विश्वविद्यालय के एबीवीपी छात्र नेता पर जानलेवा हमला करने के आरोप में पुलिस ने 2 एनएसयूआई नेताओं को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार रात में इंदरगंज के गेंडेवाली सड़क इलाके में एबीवीपी कार्यकर्ता हिमांशु की एक्टिवा को पीछे से आई स्कॉर्पियो कार ने टक्कर मारकर जानलेवा हमला कर कुचलने के प्रयास किया था. इस दौरान कार सवारों ने फायर भी किया. लेकिन इस घटना में ABVP के हिमांशु और उसके साथी की जान बच गई. ये घटना सीसीटीवी में कैद हुई थी. हिमांशु की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया था.
छात्र नेताओं के बीच विवाद: जीवाजी विश्वविद्यालय में एबीवीपी और एनएसयूआई कार्यकर्ताओं के बीच विवाद हुआ था. ABVP छात्र नेता की शिकायत पर पुलिस ने विवाद में जानलेवा हमले के सीसीटीवी फुटेज की पड़ताल की थी. टक्कर में दिखी कार के नंबर के आधार पर पुलिस आरोपियों तक पहुंची थी. इसके आधार पर पुलिस ने एनएसयूआई कार्यकर्ता विशाल भदौरिया और पुष्पेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों आरोपियों ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया है. पुलिस इस मामले में और अन्य आरोपियों की तलाश करने में जुटी हुई है.