ग्वालियर।विधानसभा चुनाव में पैसों के लेनदेन और परिवहन पर नजर रख रही ग्वालियर पुलिस को एक बड़ी सफलता हासिल हुई है. पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक युवक से 47 लाख रुपये के 500 और 1000 के पुराने नोट बरामद किए हैं. जो नोटबंदी के दौरान बंद हो गए थे. पुलिस को आशंका है कि इन पैसों का इस्तेमाल चुनाव में किया जाना था. पुलिस युवक से पूछताछ में जुटी है. निर्वाचन आयोग और आयकर विभाग को इसकी जानकारी दे दी है.
पुलिस ने युवक के बैग से बरामद किए 500-1000 के नोट: ग्वालियर पुलिस ने नदी गेट पर चेकिंग के दौरान एक सराफा कारोबारी की एक एक्टिवा से 5 लाख कैश पकड़ा था. वहीं पुलिस ने नोटबंदी के दौरान 2016 में बंद हो चुके 500 और 1000 हजार रुपये के नोटों का जखीरा पकड़ा है. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक युवक मुरैना से ग्वालियर की ओर आ रहा है. जिसके पास काफी संख्या में पैसे हैं. सूचना पर पुलिस ने ग्वालियर में एंट्री पॉइंट ट्रिपल आईटीएम के पास चेकिंग लगाकर वाहनों की चैकिंग शुरू की. तभी एक बाइक सवार युवक चेकिंग को देखकर वापस अपनी गाड़ी लौटाने लगा, तभी पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया और उसकी तलाशी लेने पर युवक से एक बैग बरामद हुआ. जिसमें 500, 1000 के पुराने नोटों की गड्डियां मिली.