ग्वालियर। कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के एक सदस्य को पुलिस जयपुर से प्रोडक्शन वारंट पर मंगलवार को ग्वालियर लाई. बाबा श्याम उर्फ प्रदीप शुक्ला के नाम का यह बदमाश लोगों को फोन पर धमकी देता था और दहशत फैलाने के लिए फरियादी पक्ष के घर या संस्थान में फायरिंग भी करवाता था. इसे पिछले दिनों जयपुर की स्पेशल टास्क फोर्स ने एक शॉर्ट एनकाउंटर में गिरफ्तार किया था. इसके पैर में गोली लगी थी. बाबा श्याम उर्फ प्रदीप शुक्ला मूलतः आगरा जिले के बाह थाना क्षेत्र के जैतपुर गांव का रहने वाला है.
वीडियो कॉल करके 25 लाख मांगे:प्रदीप शुक्ला खुद को गैंगस्टर लॉरेंस गिरोह से जुड़ा बताता है एवं लोगों को फोन पर धमकाता है. जो लोग इसकी धमकी में आ जाते हैं, वह गिरोह के पास पैसा पहुंचा देते हैं. दरअसल, पिछले साल अक्टूबर में ग्वालियर के हजीरा थाना क्षेत्र में रहने वाले एक कारोबारी को बाबा श्याम नाम से वीडियो कॉल आई थी. जिसमें आरोपी बाबा उर्फ प्रदीप शुक्ला ने कारोबारी को धमकाया था कि वह उसे 25 लाख रुपए फिरौती दे. अन्यथा उसकी जान ले ली जाएगी. इससे घबराया हुआ कारोबारी पुलिस के पास पहुंचा था और उसने फोन की रिकॉर्डिंग और अन्य दस्तावेज पुलिस को मुहैया कराए.