Train Gift to Gwalior: पीएम मोदी ने ग्वालियर-सुमावली ट्रेन को दिखाई हरी झंडी, एक दिन में 3 बार करेगी अप-डाउन - इलेक्ट्रिक इंजन से चलेगी ग्वालियर सुमावली ट्रेन
PM Modi In Gwalior: 2 अक्टूबर गांधी जयंती के मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी ने ग्वालियर में ग्वालियर से सुमावली तक चलने वाली मेमू ट्रेन को हरी झंडी दिखाई. ट्रेन का किराया मात्र 30 रुपए है, यह मेमो ट्रेन दिन में तीन बार अपडाउन करेगी. जानिए ट्रेन का शेड्यूल और टाइम टेबल...
पीएम मोदी ने ग्वालियर सुमावली ट्रेन को दिखाई हरी झंडी
ग्वालियर।मध्य प्रदेश के ग्वालियर दौरे पर आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिले को 19 हजार करोड़ रुपए की सौगातें दी. पीएम ने ग्वालियर-सुमावली मेमू ट्रेन को हरी झंडी दिखाई. पीएम मोदी ने ग्वालियर-सुमावली ब्रॉडगेज रेल लाइन का लोकार्पण भी किया. मेमू ट्रेन के चलने से लोगों का यात्रा करने में आसानी होगी. ट्रेन के लिए ग्वालियर से सुमावली तक 30 किमी तक ट्रैक बनकर तैयार हो चुका है. यह ट्रेन ग्वालियर से चलकर बिरला नगर, रायरू, बानमोर गांव और सुमावली तक जाएगी. उसके बाद इसी रूट से वापस ग्वालियर आएगी.
बेहद कम होगा किराया: चुनावी साल में ग्वालियर वासियों को ट्रेन की सौगात मिली है. पीएम मोदी ने ग्वालियर-सुमावली मेमू ट्रेन का शुभारंभ किया. ट्रेन के चलने से जहां लोगों के समय की बचत होगी, तो वहीं उन्हें आर्थिक रूप से भी लाभ होगा. क्योंकि मेमू ट्रेन का किराया मात्र 30 रुपए है, यानि गरीब तबके का व्यक्ति भी आसानी से सफर कर सकता है. बता दें कि इस ट्रेन में आठ डब्बे हैं और ट्रेन एक दिन में 3 बार अपडाउन करेगी. मेमू ट्रेन ग्वालियर से सुमावली जाने के लिए सुबह 7 बजे, सुबह 10:20 और दोपहर 3:20 पर रवाना होगी. वही सुमावली से ग्वालियर आने के लिए ट्रेन 8:50 पर और दोपहर 1:50 पर और शाम के समय 4:50 पर इसका लाभ ले सकेंगे.
एक दिन में 3 बार अपडाउन करेगी ट्रेन: ग्वालियर श्योपुर के बीच चलने वाली नेरो की ट्रेन के गेज के परिवर्तन के बाद पहली बार ग्वालियर से सुमावली तक 38 किलोमीटर के रेलवे ट्रैक पर पहली बार मेमू ट्रेन दौड़ाई गई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने व्यापार मेला के परिसर से इस मेमू ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है. ग्वालियर के रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म नंबर 4 से इस आठ डिब्बों वाली मेमो ट्रेन को रवाना किया गया. पूरी ट्रेन को दुल्हन की तरह सजाया गया था. इस ट्रेन के ग्वालियर और सुमावली के बीच रोजाना तीन फेरे होंगे. इस मौके पर रेल मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी एवं डीआरएम दीपक सिंहा अपने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ स्टेशन पर मौजूद थे. उन्होंने कहा कि मंगलवार से यह ट्रेन ग्वालियर सुमावली के बीच तीन जोड़ियां में चलाई जाएगी.
इलेक्ट्रिक इंजन से चलेगी ट्रेन: डीआरएम दीपक सिंहा ने कहा कि ''श्योपुर तक ब्रॉड गेज ट्रेन चलाने के लिए करीब डेढ़ साल इंतजार करना होगा. मार्च 2025 में इस परिवर्तित ब्रॉड गेज ट्रैक पर ट्रेन श्योपुर तक शुरू हो जाएगी. इससे लोगों के समय और पैसे की बचत होगी.'' उन्होंने कहा कि इस ट्रेन को सबलगढ़ तक तकरीबन ट्रैक पूरा होने के बाद अगले साल तक शुरू कर दिया जाएगा. ग्वालियर और सुमावली के बीच में यह ट्रेन रायरू बामोर गांव अंबिकेश्वर भी रुकेगी. फिलहाल ग्वालियर से सुमावली तक इस ट्रेन का किराया सिर्फ ₹30 रखा गया है और यह ट्रेन इलेक्ट्रिक इंजन से चलाई जाएगी.'' Gwalior Sumavali train run on Electric Engine.