मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंग्लिश चैनल पार करेंगे पैरा स्विमर विनोद जाटव, 5 सदस्यों की टीम में हुआ चयन - gwalior news

ग्वालियर जिले के दिव्यांग पैरा स्विमर विनोद जाटव का चयन लंदन में आयोजित होने वाली पैरा स्विमिंग चैंपियनशिप की भारतीय टीम में हुआ है. वह इंग्लिश चैनल को पार करेंगे.

इंग्लिश चैनल को पार करेंगे दिव्यांग पैरा स्विमर विनोद जाटव

By

Published : Aug 27, 2019, 10:04 PM IST

ग्वालियर। इंग्लैंड के लंदन में आयोजित होने वाली पैरा स्विमिंग चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व शहर के दिव्यांग पैरा स्विमर विनोद जाटव करेंगे. यह चैंपियनशिप 21 सितंबर से 25 सितंबर तक आयोजित की जाएगी, जिसमें भारत की 5 सदस्यीय टीम इंग्लिश चैनल में तैराकी करेगी.

इंग्लिश चैनल को पार करेंगे दिव्यांग पैरा स्विमर विनोद जाटव
इंग्लिश चैनल दुनिया के सात सबसे बड़े चैनलों में से एक है, जिसको 12 से 14 घंटे में पार करने के उद्देश्य से भारतीय टीम उतरेगी. टीम में राजस्थान और महाराष्ट्र से दो- दो स्विमर शामिल हैं, जिसमें दो लड़कियां भी शामिल है. विनोद हाल ही में कैटरीना चैनल को पार कर भारत लौटे हैं. उन्होंने गुजरात के गोधरा में 5 डे नॉन स्टॉप पैरा स्विमर में बेहतर प्रदर्शन किया, जिसके बाद उनका चयन इंग्लिश चैनल पार करने वाली टीम में हुआ.इंग्लिश और केटलीना चैनल पार कर चुके सतेंद्र सिंह लोहिया ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि जिस उद्देश्य के साथ उन्होंने इंग्लिश चैनल पार किया था, वह पूरा होता नजर आ रहा है, क्योंकि उनके अलावा भी ग्वालियर से कुछ युवा है जो इन चैनलों को पार करने की दिशा में अच्छा प्रयास कर रहे हैं. उन्हें पूरी उम्मीद है कि उनकी तरह विनोद भी इंग्लिश चैनल पार करके ग्वालियर के साथ-साथ मध्य प्रदेश का नाम रोशन करेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details