इंग्लिश चैनल पार करेंगे पैरा स्विमर विनोद जाटव, 5 सदस्यों की टीम में हुआ चयन - gwalior news
ग्वालियर जिले के दिव्यांग पैरा स्विमर विनोद जाटव का चयन लंदन में आयोजित होने वाली पैरा स्विमिंग चैंपियनशिप की भारतीय टीम में हुआ है. वह इंग्लिश चैनल को पार करेंगे.
इंग्लिश चैनल को पार करेंगे दिव्यांग पैरा स्विमर विनोद जाटव
ग्वालियर। इंग्लैंड के लंदन में आयोजित होने वाली पैरा स्विमिंग चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व शहर के दिव्यांग पैरा स्विमर विनोद जाटव करेंगे. यह चैंपियनशिप 21 सितंबर से 25 सितंबर तक आयोजित की जाएगी, जिसमें भारत की 5 सदस्यीय टीम इंग्लिश चैनल में तैराकी करेगी.