ग्वालियर।शहर के बहोड़ापुर थाना क्षेत्र में एक दुकानदार को फर्जी बार कोड के जरिए भुगतान कर चपत लगा दी गई. ठगी का खुलासा होने पर युवक को लोगों ने पकड़ कर पुलिस को सौंपा. पुलिस अब उससे पूछताछ कर रही है कि उसने अब तक कितने लोगों को इस तरह से फेक पेमेंट के फेर में ठगा है. जागरूक लोगों की मदद से युवक को पकड़ा गया. गरगज कॉलोनी में ये ठग फर्जी ऑनलाइन पेमेंट कर सामान ले जाने की कोशिश कर रहा था. लेकिन दुकानदार को जब पेमेंट नहीं हुआ तो लोगों ने पड़ताल की. Gwalior Online Cheating
ऐसे पकड़ में आया ठग :आरोपी ने सामान ख़रीदा और दुकान पर रखे बारकोड से अपने मोबाइल में फोन पे से स्कैन किया. फिर दुकानदार को 2 हजार रुपये के सक्सेसफुल पेमेंट का स्क्रीन शॉट दिखा दिया. दुकानदार ने स्क्रीन शॉट देखकर भरोसा कर लिया. लेकिन वह युवक को सामान दे पाता, उससे पहले ही दुकान पर खड़े मनीष शर्मा नामक युवक ने दुकानदार को रोक लिया और उसे कहा कि वह अपने मोबाइल में चैक कर ले कि पेमेंट पहुंचा है कि नहीं. फर्जीवाड़ा करने वाले युवक ने खतरा भांपकर भागने की कोशिश की. लेकिन लोगों ने उसे दौड़कर पकड़ लिया. दुकानदार ने लोगों को बताया कि उसके मोबाइल में कोई पेमेंट रिसीव नहीं हुआ.