मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Gwalior Online Cheating: सावधान! फर्जी QR कोड के जरिए ऑनलाइन भुगतान का स्क्रीनशॉट दिखाकर ठगने वाला गिरोह सक्रिय

ग्वालियर में फर्जी क्यूआर कोड के जरिए ऑनलाइन भुगतान करने का स्क्रीनशॉट दिखाकर ठगने वाला गिरोह सक्रिय है. ये गिरोह अब तक कई लोगों को ठग चुका है. इस गैंग के एक बदमाश को लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले किया है. पुलिस उसे गिरफ्तार कर लिया. उससे पूछताछ जारी है. Gwalior Online Cheating

Gwalior Online Cheating
फर्जी QR कोड के जरिए ऑनलाइन भुगतान का स्क्रीनशॉट दिखाकर ठगा

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 28, 2023, 2:14 PM IST

फर्जी QR कोड के जरिए ऑनलाइन भुगतान का स्क्रीनशॉट दिखाकर ठगा

ग्वालियर।शहर के बहोड़ापुर थाना क्षेत्र में एक दुकानदार को फर्जी बार कोड के जरिए भुगतान कर चपत लगा दी गई. ठगी का खुलासा होने पर युवक को लोगों ने पकड़ कर पुलिस को सौंपा. पुलिस अब उससे पूछताछ कर रही है कि उसने अब तक कितने लोगों को इस तरह से फेक पेमेंट के फेर में ठगा है. जागरूक लोगों की मदद से युवक को पकड़ा गया. गरगज कॉलोनी में ये ठग फर्जी ऑनलाइन पेमेंट कर सामान ले जाने की कोशिश कर रहा था. लेकिन दुकानदार को जब पेमेंट नहीं हुआ तो लोगों ने पड़ताल की. Gwalior Online Cheating

ऐसे पकड़ में आया ठग :आरोपी ने सामान ख़रीदा और दुकान पर रखे बारकोड से अपने मोबाइल में फोन पे से स्कैन किया. फिर दुकानदार को 2 हजार रुपये के सक्सेसफुल पेमेंट का स्क्रीन शॉट दिखा दिया. दुकानदार ने स्क्रीन शॉट देखकर भरोसा कर लिया. लेकिन वह युवक को सामान दे पाता, उससे पहले ही दुकान पर खड़े मनीष शर्मा नामक युवक ने दुकानदार को रोक लिया और उसे कहा कि वह अपने मोबाइल में चैक कर ले कि पेमेंट पहुंचा है कि नहीं. फर्जीवाड़ा करने वाले युवक ने खतरा भांपकर भागने की कोशिश की. लेकिन लोगों ने उसे दौड़कर पकड़ लिया. दुकानदार ने लोगों को बताया कि उसके मोबाइल में कोई पेमेंट रिसीव नहीं हुआ.

ये खबरें भी पढ़ें...

फर्जीवाड़े का सिस्टम रिक्रिएट कराया :लोगों ने युवक को पकड़कर फर्जीवाड़े का पूरा सिस्टम पूछकर रिक्रिएट कराया और उसका वीडियो बनाया. इस दौरान लोगों ने उसकी पिटाई भी की. आरोपी ने बताया कि उसका नाम प्रदीप कुशवाह है. वह मुरैना का रहने वाला है. उसके और साथी भी ऐसा काम करते हैं. पुलिस अब युवक से पूछताछ करके उसके नेटवर्क का पता लगा रही है. आरोपी के पास से राजस्थान के अलवर से पास बाइक मिली है, जिसे उसने 5 हजार रुपये में खरीदना बताया है. शंका है कि यह चोरी की हो सकती है. एएसपी ऋषिकेश मीणा ने बताया कि आरोपी से गहन पूछताछ की जा रही है. Gwalior Online Cheating

ABOUT THE AUTHOR

...view details