मध्य प्रदेश

madhya pradesh

Gwalior NSUI Protest : जीवाजी विश्वविद्यालय में प्रदर्शन, कार्यकर्ताओं को वाटर कैनन से तितर-बितर किया, कई हिरासत में

By

Published : Aug 10, 2023, 3:13 PM IST

ग्वालियर के जीवाजी विश्वविद्यालय में भ्रष्टाचार और अनियमितताओं को लेकर NSUI ने जोरदार प्रदर्शन किया. पुलिस ने वाटर कैनन का उपयोग कर सभी को वहां से खदेड़ा. एनएसयूआई के 4 कार्यकर्ता मामूली रूप से घायल हुए हैं. सभी कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया.

Gwalior NSUI Protest
जीवाजी विश्वविद्यालय में प्रदर्शन, कार्यकर्ताओं को तितर-बितर किया

जीवाजी विश्वविद्यालय में प्रदर्शन, कार्यकर्ताओं को तितर-बितर किया

ग्वालियर।जीवाजी विश्वविद्यालय इन दिनों प्रदर्शन की यूनिवर्सिटी बन कर रह गई है. रोज आए दिन जीवाजी विश्वविद्यालय के कारणों को लेकर यहां छात्र संगठन प्रदर्शन कर रहे हैं. गुरुवार को इसी कड़ी में NSUI के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने जीवाजी विश्वविद्यालय ने प्रदर्शन किया. सैकड़ों की संख्या में एनएसयूआई के कार्यकर्ता जीवाजी विश्वविद्यालय के गेट पर पहुंचे. इस दौरान पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की. इस दौरान पुलिस और NSUI कार्यकर्ताओं में जमकर झड़प हुई.

पुलिस ने वाटर कैनन का प्रयोग किया :जीवाजी विश्वविद्यालय में अनिमियताओ और भ्रष्टाचार सहित छात्र हितों को लेकर एनएसयूआई के सैकड़ों कार्यकर्ता प्रदर्शन करने के लिए पहुंचे. प्रदर्शन से पहले ही पुलिस को सूचना मिल गई थी. इसके बाद पुलिस ने चारों तरफ से जीवाजी विश्वविद्यालय को घेर लिया. जब एनएसयूआई के कार्यकर्ता प्रदर्शन करने के लिए पहुंचे तो पुलिस ने उन्हें मेन गेट पर ही रोक लिया. जब एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने बैरीकेड्स तोड़कर जीवाजी विश्वविद्यालय के कैंपस में प्रवेश करने की कोशिश की तो पुलिस ने उनके ऊपर हल्का बल प्रयोग कर वाटर कैनन का उपयोग किया.

ये खबरें भी पढ़ें...

एनएसयूआई के आरोप :इस दौरान एनएसयूआई कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच जमकर झड़प हुई. 4 एनएसयूआई के कार्यकर्ता मामूली रूप से घायल हो गए. हंगामा व बढ़ते प्रदर्शन को देखकर पुलिस ने कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया और सबको यूनिवर्सिटी थाने में लेकर पहुंची. एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं का कहना है कि विश्वविद्यालय ने फर्जी 40 कॉलेज को संबद्धता दे दी है. वहीं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ऋषिकेश मीणा ने बताया है कि एनएसयूआई कार्यकर्ता कुछ मांगों को लेकर जीवाजी विश्वविद्यालय में प्रदर्शन करने के लिए पहुंचे थे, लेकिन उन्हें गेट पर ही रोक लिया. इस दौरान उन्होंने अंदर जाने की कोशिश की तो उनके ऊपर हल्का वाटर कैनन का उपयोग किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details