ग्वालियर। नगर निगम की एमआईसी की मीटिंग में लिए गए इन दोनों फैसलों का प्रस्ताव अब नगर निगम परिषद की बैठक में भेजा जाएगा. वहां से स्वीकृति मिलने के बाद लोगों को बड़ी राहत मिलेगी. बैठक में महापौर शोभा सतीश सिकरवार के साथ ही नगर निगम कमिश्नर किशोर कन्याल सहित तमाम अधिकारी मौजूद रहे. शहर वासियों को न्यूनतम 300 के स्थान पर ₹150 गार्बेज शुल्क देना होगा.
गार्बेज टैक्स पर हो रहा ता विरोध :दरअसल, ग्वालियर नगर निगम ने अपनी आय बढ़ाने के लिए शहरवासियों से वसूले जाने वाले संपत्ति कर में नगर निगम ने गार्बेज शुल्क जोड़ दिया था, जिसका चेंबर ऑफ कॉमर्स से लेकर आम आदमी विरोध कर रहे थे. साथ ही मंत्रियों और अधिकारियों को पत्र लिखे गए थे. शहरवासियों को गार्बेज के अलग-अलग स्लैब होने के कारण परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. आम लोग संपत्ति कर जमा करने पहुंच रहे हैं तो अधिकारी संपत्ति कर के साथ गार्बेज शुल्क भी बता रहे हैं. ऐसे में इसका विरोध हो रहा था. लोगों के विरोध को देखते हुए इसमें कमी करने का फैसला लिया गया.