ग्वालियर।मध्यप्रदेश के ग्वालियर में मंगलवार को जन सुनवाई के दौरान युवक ने आत्मदाह करने की कोशिश की, जिसके बाद एसपी कार्यालय परिसर में हड़कंप मच गया. युवक ने एक बोतल से पेट्रोल अपने ऊपर डालकर आत्मदाह करने की कोशिश की. मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी उस पर झपटे और उसे आग लगाने से रोक लिया. युवक बहोड़ापुर पुलिस द्वारा कार्रवाई न किये जाने से नाराज है.
एसपी कार्यालय के बाहर हंगामा:जानकारी के मुताबिक, थाना बहोड़ापुर इलाके का यह युवक मोहित आर्य जन सुनवाई में अपनी शिकायत दर्ज कराने के लिए एसपी ऑफिस पहुंचा था. साथ में पेट्रोल की बोतल लाया था. जैसे ही जन सुनवाई शुरू हुई, उसके बाद युवक जो जोर से चिल्लाने लगा. जब लोगों की निगाह उस पर पहुंची, तब उसने अपने ऊपर पेट्रोल डाल लिया और आग लगाने की कोशिश की. यह नजारा देख जन सुनवाई में हड़कंप मच गया और अफरा-तफरी फैल गई. आसपास खड़े कुछ लोगों और पुलिस के जवानों ने दौड़कर उसे पकड़ा और उससे बातचीत शुरू कर उसकी समस्या जानने की कोशिश की.