Gwalior News: जमानत पर छूट कर आई महिला ने की आत्महत्या, प्रेम प्रसंग से जुड़ा मामला - सीएसपी रवि भदौरिया
पुरानी छावनी थाना इलाके के जमाहर गांव में जेल से जमानत पर छूट कर आई महिला ने अपने घर में आत्महत्या कर ली. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. सीएसपी रवि भदौरिया ने कहा कि पुलिस ने महिला के प्रेमी राम लखन की तलाश शुरू कर दी है.
सुसाइड न्यूज
By
Published : Apr 21, 2023, 10:17 PM IST
जमानत पर छूट कर आई महिला ने की आत्महत्या
ग्वालियर।शहर के पुरानी छावनी थाना इलाके के जमाहर गांव में महिला ने घर में आत्महत्या कर ली. बता दें कि महिला कुछ दिन पहले ही जेल से जमानत पर छूट कर आई थी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर लिया है.
महिला पर 307 का मुकदमा था दर्जः बताया गया है कि महिला हजीरा थाना क्षेत्र की रहने वाली है. जमाहर गांव के रहने वाले रामलखन के साथ उसका प्रेम प्रसंग था. यह महिला राम लखन के साथ ग्वालियर के अलावा दिल्ली भी कई महीनों तक रही है व अपने आपको उसकी पत्नी कहती थी. करीब दो महीने पहले प्रेमी के अचानक गायब होने पर महिला ने उसकी मां पर चाकू से हमला किया था. इस मामले में महिला के खिलाफ 307 का मुकदमा भी दर्ज किया गया था और पुलिस ने उसे गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया था.
22 मार्च को जेल से बाहर आई थी महिलाःपिछले दिनों ही यह महिला जमानत पर 22 मार्च को जेल से बाहर आई थी और जमाहर गांव में ही राम लखन के साथ फिर रहने के लिए पहुंची थी. जहां अभी 5 दिन पहले राम लखन उसे छोड़कर कहीं काम पर चला गया था. इस बीच महिला ने घर में आत्महत्या कर ली. पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम कराकर मर्ग कायम कर लिया है और विवेचना की जा रही है.
घटनास्थल पर कोई सुसाइड नोट नहीं मिलाःइस मामले में सीएसपी रवि भदौरिया ने कहा कि जेल से जमानत पर छूट कर बाहर आई महिला ने आत्महत्या कर ली है. उन्होंने कहा कि पुलिस को घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. सीएसपी ने कहा कि पुलिस आत्महत्या के कारणों का स्पष्ट रूप से पता लगाने में जुटी हुई है और प्रेमी राम लखन की तलाश शुरू कर दी है.