मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Call Girl की बलि! बेटे की चाहत में दंपति बना हत्यारा, 'Murder-2' देखकर रची थी साजिश - मर्डर 2 मूवी देखकर कॉल गर्ल की हत्या

ग्वालियर में शादी के 15 साल बाद बच्चे ना होने पर एक दंपति ने बहन और उसके बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर एक तांत्रिक के इशारे पर कॉल गर्ल की हत्या कर दी.

अमित सांघी, एसपी
अमित सांघी, एसपी

By

Published : Oct 23, 2021, 10:07 AM IST

Updated : Oct 23, 2021, 11:24 AM IST

ग्वालियर।शहर में एक बच्चे की चाह में कॉल गर्ल की बलि दे दी गई. शादी के 15 साल बाद बच्चे ना होने पर एक दंपति ने बहन और उसके बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर एक तांत्रिक के इशारे पर कॉल गर्ल की हत्या कर दी. यह आईडिया उन्हें बॉलीवुड मूवी मर्डर-2 देखकर आया था. आरोपियों ने पहले कॉल गर्ल को बुलाया ताकि उन पर कोई शक ना करे. कॉल करके सबसे पहले इन्होंने कॉल गर्ल को बुलाया और उसकी हत्या कर दी.

कॉल गर्ल की हत्या कर दंपत्ति की बहन और उसका बॉयफ्रेंड लाश को तांत्रिक के पास ले जा रहे थे, तभी अचानक लाश बाइक से गिर गई और उस लाश को छोड़कर दोनों मौके से भाग गए. मामले में पुलिस ने दंपत्ति, आरोपी बहन और उसके बॉयफ्रेंड के अलावा तांत्रिक को भी गिरफ्तार कर लिया है.

सड़क किनारे पड़ा मिला शव

शुक्रवार शाम को हजीरा थाने के पास मुरैना रोड पर एक महिला का शव सड़क किनारे पड़ा मिला था. गर्दन पर गला दबाने और कटने के निशान थे. मृतक की पहचान भी हो गई है, बताया रहा है कि उसका 12 साल पहले पति से तलाक हो चुका था. इसके बाद वह यह कुछ समय से ऑटो ड्राइवर के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रही थी. पुलिस जांच में पता लगा है कि यह कॉल गर्ल थी. इसके बाद जांच में एक नया मोड़ आ गया. फिलहाल महाराजपुरा सर्किल के सीएसपी रवि भदौरिया और हजीरा थाना प्रभारी आलोक सिंह इस मामले की जांच में जुट गये.

तांत्रिक के कहने पर कॉल गर्ल की हत्या

प्रारंभिक जांच में पता लगा है कि तांत्रिक गिरवर यादव के इशारे पर इस कॉल गर्ल की हत्या की गई थी. आरोपी दंपति को शादी के 15 साल बाद भी एक भी बच्चा नहीं हुआ. बच्चे की चाह में वह दर-दर भटके. इसके बाद आरोपी पति की बहन ने अपने एक मित्र के जरिए मुरैना मैं रहने वाली तांत्रिक गिरवर यादव का पता लगाया. दंपति ने तांत्रिक गिरवर यादव से मुलाकात की.

मध्य प्रदेश: CISF जवान ने 50 मीटर की ऊंचाई पर लिफ्ट में फंसे दो मजदूरों को बचाया, देखें वीडियो

तांत्रिक ने एक जान के बदले एक जान मांगी. मतलब घर में बच्चा चाहिए तो एक बलि देनी पड़ेगी. बलि के लिए आरोपियों ने आईडिया मर्डर-2 मूवी से लिया. मूवी में एक सीरियल किलर घर बुलाकर कॉल गर्ल की हत्या कर देता था. कॉल गर्ल का कोई रिश्तेदार नहीं होता था इसलिए पुलिस मामले को सुलझा नहीं पा रही थी. इसी तरह आरोपियों ने भी साजिश रची थी, लेकिन पकड़े जाने के बाद उन्होंने पूरे खुलासा कर दिया.

अमित सांघी, एसपी

पुलिस ने पांचों आरोपियों को पकड़ा

आरोपियों ने 10,000 रुपए में कॉल गर्ल को बुक कराया था, और उसके बाद आरोपी बेटू और नीरज ने मिलकर हत्या कर दी. इसके बाद रात करीब 11.00 बजे नीरज और उसकी गर्लफ्रेंड बाइक पर लाश को बीच में बैठाकर तांत्रिक के पास ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में बाइक का नियंत्रण बिगड़ गया और बीच में ही आरती की लाश सड़क पर गिर गई. इसी वजह से यह दोनों घबरा कर वहां से भाग गए. पुलिस ने दंपत्ति उसकी बहन और बहन के बॉयफ्रेंड के अलावा तांत्रिक को भी गिरफ्तार कर लिया है.

Last Updated : Oct 23, 2021, 11:24 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details