ग्वालियर।पति-पत्नी के बीच चल रहे विवाद का मामला कुटुंब न्यायालय पहुंचा. पत्नी को गुजारे भत्ते के रूप में दी जाने वाली रकम पति ने पत्नी को नहीं भेजी. इसकी शिकायत पत्नी ने की तो कुटुंब न्यायालय से पति के खिलाफ वारंट निकल गया. वारंट की तामील कराने के लिए पुलिस ने पति बलदेव अग्रवाल को हिरासत में लेकर कोतवाली थाने में बंद कर दिया. पुलिस ने उसके सामने शर्त रखी कि वह यदि महिला को मेंटेनेंस के 30 हजार रुपए जमा करा देता है तो छोड़ा जा सकता है.
चिल्लर से भरे दो बैग थमाए :मिठाई कारोबारी पति बलदेव अग्रवाल ने कहा कि वह इस समय पैसे उपलब्ध कराने में असमर्थ है. यदि उसे एक दिन का समय मिल जाए तो पैसे का इंतजाम कर लेगा. लेकिन पुलिस ने जब उससे स्पष्ट रूप से तत्काल पैसे जमा कराने की बात कही तो उसने अपने घर पर लड़के को भेजकर चिल्लर से भरे दो मंगा लिए. जिसमें 29,600 की चिल्लर निकली. बाकी चार सौ रुपये बलदेव अग्रवाल ने नगद जमा करा दिए. लेकिन पुलिस दो बैग में भरे चिल्लर को गिनते-गिनते परेशान हो गई.