ग्वालियर।मध्य प्रदेश के ग्वालियर से पति-पत्नी को लेकर अजीबो गरीब मामला सामने आया है. 2 साल पहले गायब हुई पत्नी को पति तलाश में दर-दर भटक रहा था, लेकिन एक दिन जब पति के सामने अचानक पत्नी आ गई. पति खुशी से झूमते पत्नी के पास पहुंचा और उसे रोका. जब घर चलने के लिए कहा तो पास में ही खड़े युवक ने उसका हाथ पकड़ लिया और उसकी जमकर मारपीट कर दी. उसके बाद पत्नी युवक के साथ वापस लौट गई. पीड़ित पति को समझ में ही नहीं आया कि युवक कौन था और पत्नी ने उसके साथ क्यों किया. हालांकि पति ने इसकी शिकायत महाराजपुरा थाने में दी है.
शादी के 6 महीने बाद अचानक गायब हुई पत्नी: गोला का मंदिर थाना स्थित महाराणा प्रताप नगर में 32 साल के युवक की शादी 3 साल पहले पास में ही रहने वाली एक युवती से हुई. शादी होने के बाद सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था लेकिन 6 महीने बाद अचानक उस व्यक्ति की पत्नी गायब हो गई. पति ने पत्नी की काफी तलाश की, लेकिन वह नहीं मिली. उसके बाद पति ने पत्नी की थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई. पुलिस ने भी उसकी तलाश की, लेकिन कुछ पता नहीं लग पाया. उसके बाद पुलिस इस मामले में शांत बैठ गई.
पति ने नहीं मानी हार, लगातार करता रहा तलाश:पुलिस के शांत बैठने के बाद पति लगातार पत्नी की तलाश में दर-दर भटकता रहा. पत्नी की तलाश करने के लिए कई अधिकारियों के चक्कर लगाए तो पुलिस के कार्यालय में भी कई बार गुहार लगाई, लेकिन उसे कोई सफलता नहीं मिली. पति को लगा कि पत्नी या तो किसी के कब्जे में है या फिर कहीं उसके साथ कोई बड़ा हादसा हो गया. क्योंकि पिछले डेढ़ साल से उसका कोई ना तो पता मिला और ना ही उसकी कोई सूचना. पति पत्नी की तलाश करते करते हार मान गया और उसने अधिकारियों के चक्कर लगाना भी बंद कर दिए. क्योंकि कोई भी अधिकारी उसकी बात को सुनने के लिए तैयार नहीं था और ना ही उसकी पत्नी की तलाश करने में कोई दिलचस्पी दिखा रहा था.