ग्वालियर।शहर के बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के शिव शक्ति नगर मोतीझील इलाके में रहने वाली एक महिला ने अपने पति को मारने की साजिश रची. महिला ने भरोसे में लेकर पति को कोल्ड ड्रिंक में चूहामार दवा मिलाकर पिला दी. हालत बिगड़ने पर पति को अस्पताल ले जाया गया, तब जांच रिपोर्ट में पता लगा कि कोल्ड ड्रिंक में विषैला पदार्थ दिया गया था. पुलिस ने पीड़ित पति मोहित शर्मा की शिकायत पर उसकी पत्नी कोमल शर्मा के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 328 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है.
घर में मिला चूहामार दवा का रैपर :खास बात यह है कि पति अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रहा था और पत्नी घर से गायब हो चुकी थी. पति को घर में चूहेमार दवाई का रैपर भी मिला है. पता चला है कि 5 महीने पहले ही मोहित शर्मा नामक इस व्यक्ति ने कोमल शर्मा से लव मैरिज की थी. इससे पहले मोहित की दो शादियां हो चुकी हैं. ऐसा पुलिस सूत्रों ने बताया है. कोमल शर्मा उसकी तीसरी पत्नी है. मोहित शर्मा के मुताबिक जब वह 15 नवंबर को शाम को अपने शिव शक्ति नगर स्थित घर पर पहुंचा तब पत्नी ने कोल्ड ड्रिंक उसे पीने को दी.