मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ग्वालियर में पति को जान से मारने के लिए कोल्ड ड्रिंक्स में चूहामार दवा पिलाई, महिला फरार - आरोपी महिला फरार

ग्वालियर में पति को मारने की नीयत से पत्नी ने कोल्ड ड्रिंक में चूहामार दवा खिला दी. इसके बाद महिला फरार हो गई. पुलिस उसकी तलाश कर रही है. उधर, पति को अस्पताल में उपचार करने के बाद छुट्टी दे दी गई.

wife poison husband
पति को जान से मारने के लिए कोल्ड ड्रिंक्स में चूहामार दवा पिला दी

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 20, 2023, 5:10 PM IST

पति को जान से मारने के लिए कोल्ड ड्रिंक्स में चूहामार दवा पिला दी

ग्वालियर।शहर के बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के शिव शक्ति नगर मोतीझील इलाके में रहने वाली एक महिला ने अपने पति को मारने की साजिश रची. महिला ने भरोसे में लेकर पति को कोल्ड ड्रिंक में चूहामार दवा मिलाकर पिला दी. हालत बिगड़ने पर पति को अस्पताल ले जाया गया, तब जांच रिपोर्ट में पता लगा कि कोल्ड ड्रिंक में विषैला पदार्थ दिया गया था. पुलिस ने पीड़ित पति मोहित शर्मा की शिकायत पर उसकी पत्नी कोमल शर्मा के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 328 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है.

घर में मिला चूहामार दवा का रैपर :खास बात यह है कि पति अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रहा था और पत्नी घर से गायब हो चुकी थी. पति को घर में चूहेमार दवाई का रैपर भी मिला है. पता चला है कि 5 महीने पहले ही मोहित शर्मा नामक इस व्यक्ति ने कोमल शर्मा से लव मैरिज की थी. इससे पहले मोहित की दो शादियां हो चुकी हैं. ऐसा पुलिस सूत्रों ने बताया है. कोमल शर्मा उसकी तीसरी पत्नी है. मोहित शर्मा के मुताबिक जब वह 15 नवंबर को शाम को अपने शिव शक्ति नगर स्थित घर पर पहुंचा तब पत्नी ने कोल्ड ड्रिंक उसे पीने को दी.

ALSO READ:

कोल्ड ड्रिंक पीते ही उल्टियां :कोल्ड ड्रिंक पीते ही उसे उल्टियां होने लगी. इसके बाद उसे कुछ शक हुआ. पति ने घर में छानबीन शुरू की तो उसे चूहामार दवाई का रैपर पड़ा मिला. मोहित के अन्य परिजन उसे लेकर अस्पताल भागे. लगभग 5 दिन भर्ती रहने के बाद रविवार सोमवार को मोहित शर्मा की अस्पताल से छुट्टी हो गई. फिलहाल यह पता नहीं चला है कि महिला कोमल शर्मा ने अपने पति मोहित को कोल्ड ड्रिंक में चूहामार दवाई क्यों खिलाई. एडिशनल एसपी निरंजन शर्मा का इस मामले में कहना है कि फरार महिला की तलाश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details