ग्वालियर:जिला न्यायालय के अपर सत्र न्यायाधीश प्रवीण हजारे ने हजीरा थाना प्रभारी संतोष भदौरिया को गिरफ्तारी वारंट से तलब किया है. पुलिस अधीक्षक को कोर्ट की ओर से पत्र भी लिखा गया है कि थाना प्रभारी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जाए. हत्या जैसे जघन्य अपराध में साक्ष्य उपलब्ध कराने में लगातार कोताही बरतने और न्यायालय के आदेश की अवहेलना करने पर उन्हें गिरफ्तारी वारंट से तलब किया गया है. कोर्ट ने कहा है कि यदि वे अपनी पूर्व में गैर हाजरी को लेकर कोई संतोषजनक जवाब नहीं देते हैं तो उनके खिलाफ सीआरपीसी की धारा 350 के तहत कार्रवाई की जाएगी. जिसमें जुर्माने के अलावा सजा का भी प्रावधान है.
Gwalior Court News: कोर्ट के आदेश की 7 बार अवहेलना, अब न्यायालय ने हजीरा TI को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने के लिए SP को दिया आदेश
ग्वालियर जिला कोर्ट की 7 बार अवहेलना हुई है. इस पर न्यायालय ने हजीरा TI को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने का आदेश दिया है.
ये भी खबरें यहां पढ़ें
- Gwalior Court: स्कूली छात्रा के साथ दुष्कर्म करने वाले स्पोर्ट्स टीचर को 20 साल की सजा, लड़की को जबरन पिलाई थी सिगरेट
- Gwalior Court News: दुष्कर्मी सहित मां और सौतेले पिता को उम्रकैद, नाबालिग लड़की के जिस्म का करते थे सौदा
- MP Court: 10 साल या ज्यादा समय से लंबित मामले 25 चिन्हित प्रकरणों की सूची में शामिल
क्या था मामला:दरअसल, झांसी रोड थाना क्षेत्र के साइंस कॉलेज के पीछे बने एक टैंक में नीलम नाम की युवती की ढाई साल पहले लाश मिली थी. यह लाश अधजली हालत में थी. उस समय इस मामले की विवेचना झांसी रोड थाने में पदस्थ रहे संतोष भदौरिया कर रहे थे. इस मामले में ग्वालियर पुलिस ने रवि पारदी को आरोपी बनाया था जो अपनी गिरफ्तारी के बाद से अभी तक जेल में है. उसके अधिवक्ता ने न्यायालय में विवेचक को साक्ष्य के लिए बुलाने के लिए न्यायालय से आवेदन किया था. कोर्ट ने करीब सात बार इस बाबत आदेश दिया, लेकिन हर बार कोर्ट के आदेश की अवहेलना हुई. हजीरा थाने में पदस्थ टीआई संतोष भदौरिया को जमानती, गैर जमानती एवं फोन के जरिए तारीख पेशी की सूचना दी गई है. लेकिन टीआई भदौरिया जानबूझकर कोर्ट में पेश नहीं हुए. फिर जमानती वारंट को हजीरा थाने भी भेजा गया था, जहां से उसे वापस कर दिया गया. इस पर कोर्ट ने गहरी नाराजगी जताई और अब टी भदौरिया को गिरफ्तारी वारंट से तलब करने के आदेश जारी किया है. अब इस मामले में टीआई को 11 अगस्त को पेश होने के आदेश दिया गया है.