ग्वालियर।कक्षा आठ में पढ़ने वाले छात्र कृष्णा चौहान की संदिग्ध मौत के मामले में बहोड़ापुर पुलिस ने स्कूल के दो शिक्षकों सोनू श्रीवास्तव और अकबर खान के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया है. जुवेनाइल जस्टिस एक्ट की धारा 75 के तहत इन दोनों शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. क्लास में होमवर्क पूरा करके नहीं आने पर इन टीचरों ने 12 जुलाई को कृष्णा की पिटाई की थी, जिससे वह रास्ते में घर जाते समय गिर पड़ा था और उसे उल्टियां भी हुई थीं.
परिजन ने लगाया ये आरोप:परिवार के लोगों का आरोप है कि कृष्णा को उसके टीचरों ने डंडे से मारा और आधा घंटे तक मुर्गा बनाए रखा. जबकि वह 8 महीने पहले हुई मारपीट से सदमे में था. हाल ही में वह उससे उबरा था, लेकिन फोर्ट व्यू स्कूल के शिक्षकों ने उसकी मानसिक स्थिति का आंकलन नहीं करते हुए कृष्णा के साथ बेरहमी की. जिसके कारण उसकी हालत बिगड़ी और कृष्णा की मौत हो गई. इस घटना को लेकर रविवार को स्कूल में खासा हंगामा हुआ था.