ग्वालियर।शहर के झांसी रोड थाने पर कुछ लोगों ने जमकर हंगामा किया. हंगामा करने वालों ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाए. मामला बढ़ता देख स्थानीय कांग्रेस विधायक सतीश सिकरवार भी मौके पर पहुंच गए, जिसके बाद स्थिति को संभाला गया. दरअसल, क्षेत्र के नाका चंद्रबदनी इलाके में रहने वाली एक नाबालिग दलित लड़की गायब हो गई थी. हालांकि झांसी रोड थाना पुलिस ने कुछ दिन बाद ही उसे ढूंढ लिया, लेकिन परिजन का आरोप है कि न तो नाबालिग का पुलिस ने मेडिकल कराया, न ही उसके सही तरीके से बयान लिए. परिजन का कहना है कि पुलिस ने मन मुताबिक, नाबालिग के बयान लिखवाए हैं.
परिजन के पुलिस पर गंभीर आरोप
जानकारी के मुताबिक, 5 दिन पहले ही आशीष शर्मा नामक युवक नाबालिग को अगवा कर ले गया था. जिसके बाद लड़की को उसके कथित प्रेमी आशीष शर्मा के साथ कानपुर से बरामद किया गया. नाबालिग के मजिस्ट्रेट और बाल कल्याण समिति के सामने बयान भी दर्ज कराए गए थे. वहीं उसके परिजन का आरोप है कि लड़की के कहने के बावजूद पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल नहीं कराया.
मामले में पुलिस का तर्क