ग्वालियर।जिले के आंतरी थाना इलाके के शीतला माता मंदिर के पास यात्रियों से भरी एक ट्रैक्टर ट्राली बेकाबू होकर पलट गई. इसमें एक महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई. साथ ही पंद्रह लोग इस हादसे में घायल हुए हैं. सभी घायलों का जयारोग्य चिकित्सालय के ट्रॉमा सेंटर में इलाज चल रहा है. इनमें तीन की हालत गंभीर बताई गई है.पुलिस ने इस मामले में ट्रैक्टर ट्राली के चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.
ग्वालियर झांसी हाइवे पर शीतला माता मंदिर के पास ये हादसा बीती देररात हुआ. घाटीगांव इलाके के आदिवासियों का एक समूह जंगल में जड़ी बूटी ढूंढने निकले थे. वापसी के समय आदिवासी ग्रामीणों से भरी ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई, इसमें ट्राली में सवार लोग घायल हो गए और एक महिला भूरीबाई ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. इसमें 15 लोग बैठे हुए थे. ये सभी घायल हुए हैं. सभी लोग घाटीगांव के रहने वाले हैं.