मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Gwalior News: नौकरी के नाम पर ठगा, नर्सिंग कॉलेज के प्रोफेसर की मौत से भड़के परिजन, रोड पर डेडबॉडी रखकर चक्काजाम

ग्वालियर में नर्सिंग कॉलेज के प्रोफेसर की मौत के बाद परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा. परिजनों ने रोड पर शव रखकर चक्काजाम कर दिया. परिजनों का आरोप है कि नौकरी के नाम पर लाखों की ठगी की गई है. पीड़ित पिता का कहना है कि उनका बेटा धोखाधड़ी का शिकार हुआ है. इसके बाद उसको ठगने वालों ने मारा है. ये सुसाइड का मामला नहीं, बल्कि हत्या का है.

Relatives angry death nursing college professor
नर्सिंग कॉलेज के प्रोफेसर की मौत से भड़के परिजन

By

Published : Jul 28, 2023, 10:11 AM IST

नर्सिंग कॉलेज के प्रोफेसर की मौत से भड़के परिजन

ग्वालियर।शहर के कैंसर अस्पताल के नर्सिंग कॉलेज में पढ़ाने वाले एक प्रोफेसर राजेंद्र दोहरे की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. परिवार के लोगों ने उनका शव मांडरे की माता के नजदीक सड़क पर रखकर चक्काजाम कर दिया. परिवार के लोगों का कहना है कि राजेंद्र दोहरे ने सुसाइड नहीं किया बल्कि उसकी हत्या की गई है. उन्होंने हत्या का आरोप सोनू गोस्वामी, कालू गोस्वामी, राजू शर्मा और राम कुमार गोयल पर लगाया है. पुलिस ने नाराज परिजनों को समझाकर चक्काजाम खुलवाया और जांच का भरोसा दिया.

नौकरी के नाम पर राशि हड़पी :परिजनों का आरोप है कि इन 4 लोगों ने उसे बैंक फाइनेंस कराने और सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर लाखों रुपए ठगे हैं. कई दिनों से वह इन लोगों से अपना पैसा मांग रहा था लेकिन ये लोग पैसे वापस नहीं कर रहे थे. उल्टे धमका रहे थे. आरोप है कि राजेंद्र दोहरे के दो रिश्तेदारों को भी सरकारी नौकरी के नाम पर कैंसर अस्पताल में काम करने वाले सोनू गोस्वामी, कालू गोस्वामी, राजू शर्मा आदि ने ठगा है और उनसे लाखों रुपए की राशि हड़प ली है. ये लोग नौकरी भी नहीं लगवा सके और उसके पैसे भी वापस नहीं कर रहे.

ये खबरें भी पढ़ें...

बैंक फाइनेंस के नाम पर ठगा :चक्काजाम के दौरान मृतक के पिता देवी सिंह ने आरोप लगाया कि उनके लड़के को चारों लोग लंबे अरसे से परेशान कर रहे थे. इसी के चलते राजेंद्र दोहरे ने 8 जुलाई को पुलिस अधीक्षक की जनसुनवाई में आवेदन भी दिया था. जिसमें उसने बैंक के कथित दलाल रामकुमार गोयल पर बैंक फाइनेंस के नाम पर पैसा हड़पने का आरोप लगाया था. पुलिस ने राजेंद्र के परिजनों को समझा-बुझाकर चक्काजाम खुलवाया. पुलिस ने कहा है कि वे जिन तथ्यों पर आवेदन सौंपेंगे, उसी आधार पर विवेचना करके कार्रवाई की जाएगी. थाना प्रबारी शैलेन्द्र भार्गव का कहना है कि मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details