ग्वालियर। मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी की तरफ से पांचवी लिस्ट जारी किए जाने के बाद राजनीतिक बवाल लगातार बढ़ता जा रहा है. आज यह बवाल केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और ग्वालियर के महाराज के महल तक पहुंच गया. नाराज भाजपाइयों ने सिंधिया के महल के बाहर जमकर नारेबाजी की और जब सिंधिया महल से बाहर निकले तो उनकी गाड़ी के आगे लेट कर विरोध जताया. इस दौरान सिंधिया ने नाराज कार्यकर्ताओं को समझने का तमाम प्रयास किया लेकिन कार्यकर्ता लगातार नारेबाजी करते रहे.
माया सिंह को टिकट देने का विरोध: आपको बता दें कि भारतीय जनता पार्टी ने पांचवीं लिस्ट में ग्वालियर पूर्व विधानसभा से पूर्व मंत्री माया सिंह को इस बार टिकट दिया है. भाजपा नेता मुन्नालाल गोयल इस सीट से दावेदारी ठोक रहे थे और जैसे ही पांचवी लिस्ट आने पर माया सिंह के नाम का ऐलान हुआ, मुन्नालाल गोयल समर्थक इकट्ठा होना शुरू हो गए. देर रात उन्होंने जहां मुरार के बारादरी चौराहे पर जमकर चक्का जाम करते हुए हंगामा मचाया था, तो वही सुबह होते ही गोयल के समर्थक केंद्रीय मंत्री ज्योति सिंधिया के महल तक पहुंच गए. इस दौरान महल पर तैनात गार्ड ने जब उन्हें रोकने का प्रयास किया तो उनसे झूमाझटकी भी हुई और गार्ड बैरिकेड लांघते हुए सिंधिया समर्थन महल के मुख्य द्वार तक पहुंच गए.
'महाराज' सिंधिया पर भारी पड़े समर्थक, टिकट कटने के बाद पूर्व MLA मुन्नालाल के समर्थकों ने घेरा महल, गाड़ी के सामने लेटे - एमपी की ताजा खबर
Protest Against Scindia: एमपी चुनाव में विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है. यहां से पांचवी लिस्ट जारी होने के बाद से लगातार राजनीतिक बवाल बढ़ता जा रहा है. सभी माया सिंह को टिकट देने का विरोध कर रहे हैं. प्रदर्शनकारी ज्योतिरादित्य सिंधिया के महल तक पहुंच गए.
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Oct 22, 2023, 4:17 PM IST
ये भी पढ़ें...
- BJP Candidate File Nomination: दो बीजेपी उम्मीदवारों ने भरे नामांकन, खुरई से भूपेंद्र सिंह और सागर से शैलेंद्र जैन चुनावी मैदान में
- MP Ajab Gajab: बिना फॉर्म लिए नामांकन भरने पहुंची BJP प्रत्याशी, बाद में बोलीं- मुहूर्त के चलते नहीं भरा पर्चा..
यहां डेढ़ से 2 घंटे तक जमकर हंगामा किया और मुन्नालाल गोयल के समर्थन में नारेबाजी करते नजर आए. इस दौरान केंद्रीय मंत्री जब महल से बाहर निकले तो कार्यकर्ताओं ने उन्हें रोकने का प्रयास किया और उनकी गाड़ी के आगे भी लेट गए. विरोध प्रदर्शन करने वालों में महिलाएं भी थी और उन्होंने भी सिंधिया के सामने मुन्नालाल गोयल के समर्थन में जमकर प्रदर्शन किया. आपको बता दें कि पूर्व मंत्री माया सिंह भी महल से जुड़ी हैं और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की रिश्तेदार हैं और मामी लगती हैं. मुन्नालाल गोयल भी सिंधिया समर्थक हैं. ऐसे में सिंधिया के सामने गोयल समर्थकों को साधना बड़ी चुनौती नजर आ रहा है.
वही प्रदर्शन कर रही इन सभी लोगों से मिलने के लिए आए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि कई बार हमारा मत है. उसके आधार पर निर्णय नहीं लिया जाता है और कई बार लिया जाता है. यह हर बार संभव नहीं होता है. कई बार ऐसा हुआ है कि दिग्गजों की टिकट नहीं हो पाए हैं और मैं खुद मुन्नालाल गोयल का टिकट तीन बार करवाया है. ये सबको पता है. मैं विश्वास दिलाता हूं कि आप लोगों के साथ खड़ा हूं और मुन्ना के साथ खड़ा हूं.