मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Gwalior News: रिटायर्ड कर्नल के घर 18 लाख की चोरी का मास्टरमाइंड अरेस्ट, SP ने कहा- सेंट्रल जेल से हुई प्लानिंग - एसपी राजेश सिंह चंदेल

ग्वालियर में 13 मार्च की रात यूनिवर्सिटी थाना क्षेत्र में रहने वाले रिटायर्ड कर्नल के घर पर 18 लाख की चोरी के मामले में पुलिस ने खुलासा किया है. एसपी राजेश सिंह चंदेल ने बताया कि गुरुवार को आंतरी से मास्टरमाइंड को गिरफ्तार कर लिया है.

Gwalior News
रिटायर्ड कर्नल के घर 18 लाख की चोरी का खुलासा

By

Published : Apr 13, 2023, 7:41 PM IST

रिटायर्ड कर्नल के घर 18 लाख की चोरी का मास्टरमाइंड अरेस्ट

ग्वालियर।थाना यूनिवर्सिटी क्षेत्र में रिटायर्ड कर्नल के घर हुई लाखों रुपये की चोरी का ग्वालियर पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने चोरी के मास्टरमाइंड को गिरफ्तार कर लिया है और उसके कब्जे से चोरी हुए सोने-चांदी के जेवरात और नकदी को बरामद किया है. मामले पर एसपी राजेश सिंह चंदेल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि 13 मार्च की रात को थाना इलाके की पॉश कॉलोनी में रहने वाले रिटायर्ड कर्नल प्रदीप सिंह चौहान के घर पर चोरों ने 18 लाख रुपये कीमत के सोने-चांदी के जेवरात चुरा लिया था. जिस पर उन्होंने थाना यूनिवर्सिटी में एफआईआर दर्ज कराई थी. चोरी की वारदात को ट्रेस करने के लिए क्राइम ब्रांच और यूनिवर्सिटी थाना की एक संयुक्त टीम बनाई गई और सफलता हाथ लगी.

चोरी की सेंट्रल जेल में हुई प्लानिंगःएसपी ने बताया कि मास्टरमाइंड ने चोरी की प्लानिंग सेंट्रल जेल में की थी और जेल से बाहर आते ही प्लानिंग को अंजाम दिया. एसपी ने बताया कि इस मामले में शामिल 3 बदमाशों को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था और उनसे लगभग 10 लाख रुपये का सामान भी बरामद हुआ.

क्राइम से जुड़ी खबरें...

मास्टरमाइंड को आंतरी से किया गिरफ्तारःपुलिस का कहना है कि कार्रवाई की जानकारी मिलने पर चोरी का मास्टरमाइंड फरार हो गया था, जिसे पुलिस ने गुरुवार को आंतरी से गिरफ्तार कर लिया और उसके कब्जे से 8 लाख रुपये कीमत के सोने चांदी के जेवरात बरामद कर लिए हैं. बता दें कि चोरी का मास्टरमाइंड धारा 376 के मामले में ग्वालियर की सेंट्रल जेल में बंद था और जमानत पर बाहर आते ही उसने चोरी की वारदात को अंजाम दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details