ग्वालियर।थाना यूनिवर्सिटी क्षेत्र में रिटायर्ड कर्नल के घर हुई लाखों रुपये की चोरी का ग्वालियर पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने चोरी के मास्टरमाइंड को गिरफ्तार कर लिया है और उसके कब्जे से चोरी हुए सोने-चांदी के जेवरात और नकदी को बरामद किया है. मामले पर एसपी राजेश सिंह चंदेल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि 13 मार्च की रात को थाना इलाके की पॉश कॉलोनी में रहने वाले रिटायर्ड कर्नल प्रदीप सिंह चौहान के घर पर चोरों ने 18 लाख रुपये कीमत के सोने-चांदी के जेवरात चुरा लिया था. जिस पर उन्होंने थाना यूनिवर्सिटी में एफआईआर दर्ज कराई थी. चोरी की वारदात को ट्रेस करने के लिए क्राइम ब्रांच और यूनिवर्सिटी थाना की एक संयुक्त टीम बनाई गई और सफलता हाथ लगी.
चोरी की सेंट्रल जेल में हुई प्लानिंगःएसपी ने बताया कि मास्टरमाइंड ने चोरी की प्लानिंग सेंट्रल जेल में की थी और जेल से बाहर आते ही प्लानिंग को अंजाम दिया. एसपी ने बताया कि इस मामले में शामिल 3 बदमाशों को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था और उनसे लगभग 10 लाख रुपये का सामान भी बरामद हुआ.