ग्वालियर। जिले के भंवरपुरा थाना क्षेत्र के सिकरावली गांव में अपनी जगह दूसरे ग्रामीण को जमीन बंटाई पर देने के विवाद में खेतों में खड़ी 40 बीघा सरसों की फसल को विषैला कीटनाशक पदार्थ डालकर नष्ट कर दिया गया. इस मामले में भंवरपुरा थाने में पुलिस ने भारतीय दंड विधान की धारा 149 और 435 व धमकाने की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है. इस मामले में सिकरावली और मुरैना के चिन्नोनी में रहने वाले कुछ लोगों को आरोपी बनाया गया है. इनकी संख्या दर्जन भर से ऊपर बताई गई है. किसी की भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.
बंटाई पर जमीन देने का विरोध:पता चला है कि भंवरपुरा थाना क्षेत्र के सिकरावली गांव में बृजपाल गुर्जर की पुश्तैनी जमीन है. उन्होंने अपनी व्यस्तता और लोगों की कमी के चलते अपनी करीब 40 बीघा जमीन बालकराम गुर्जर को बंटाई पर सौंप दी थी. पूर्व में यह जमीन उनके द्वारा मोहन सिंह और राजेंद्र सिंह सहित अन्य लोगों को सौंपी गई थी. मोहन सिंह एवं राजेंद्र सिंह सहित उनके समर्थकों ने बृजपाल गुर्जर से बालक राम गुर्जर को बंटाई पर जमीन देने का विरोध किया, लेकिन बृजपाल ने उनकी बात नहीं मानी.