मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Gwalior: पड़ाव थाने में तैनात महिला सिपाही ने घर में किया सुसाइड, कारण अज्ञात - पड़ाव थाने की महिला सिपाही ने की सुसाइड

ग्वालियर के पड़ाव थाने में पदस्थ एक महिला सिपाही ने सुसाइड कर लिया. पुलिस जांच में जुटी है. हालांकि किसी प्रकार का सुसाइड नोट उसके घर से नहीं मिला है. पुलिस उसके जानने वालों से कारण जानने का प्रयास कर रही है.

Female constable of Padav police station committed suicide
पड़ाव थाने की महिला सिपाही ने की सुसाइड

By

Published : May 10, 2023, 12:23 PM IST

ग्वालियर। महिला सिपाही ने पहले सास और ढाई साल की बेटी के लिए खाना बनाया और फिर किचन में सुसाइड कर लिया. बताया गया है कि मृतका का भिंड में पदस्थ आरक्षक पति से फोन पर विवाद हुआ था. ऐसे में पुलिस ने जांच पड़ताल करने के लिए मृतिका का मोबाइल भी जब्ती में लिया है. पति से भी पुलिस बयान लेगी. इसके साथ ही उसके मायके वालों से भी पुलिस बात कर रही है.
किचन में दे दी जान :30 वर्षीय महिला सिपाही ने ड्यूटी से मुरैना लौटने के बाद ढाई साल की बेटी के साथ समय बिताया. महिला सिपाही ने सास सुमन और बेटी के लिए खाना बनाया. आधा खाना बनाने के बाद किचन में ही सुसाइड कर लिया. कुछ देर बाद महिला को उल्टियां हुईं और बेसुध होकर गिर पड़ीं. इलाज के लिए ग्वालियर पहुंचते ही मौत हो गई. इस घटना से महिला के पड़ोसी गमगीन हैं.

ये खबरें भी पढ़ें...

पति से हुई बहस: सिपाही महिला का पति अमन सिकरवार भिंड एसएएफ में सिपाही के पद पर है. सिपाही महिला चाहती थी कि अमन भिंड से तबादला कराकर ग्वालियर आ जाए. इसी को लेकर दोनों में आए-दिन फोन पर बहस होती थी. वह दो दिन पहले अवकाश लेकर गई थीं. दो दिन की छुट्टी से वह बीते रोज ही लौटी थीं. थाने में आमद देने के बाद पूरे दिन काम किया. शाम के समय वह ड्यूटी से वापस मुरैना चली गईं थीं. वहीं पड़ाव टीआई प्रशांत यादव का कहना है कि "ड्यूटी के दौरान कभी उसने किसी तरह की शिकायत नहीं की और न ही कोई परेशानी बताई. दो दिन की छुट्टी से बीते रोज ही वह वापस लौटी थी. "

ABOUT THE AUTHOR

...view details