मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

प्यार करने की सजा: ग्वालियर में ऑनर किलिंग, पिता-भाई ने युवती को फांसी पर लटकाया, फंदे की गठान से हुआ खुलासा - gwalior mai hatya

ग्वालियर के जनकगंज थाना इलाके में ऑनर किलिंग का मामला सामने आया. पिता, भाई और अन्य तीन आरोपियों ने मिलकर बेटी को फांसी के फंदे पर लटका दिया. मृतक किसी दूसरी जाति के लड़के से प्यार करती थी. जिस वजह से नाराज होकर परिवार वालों ने वारदात को अंजाम दिया.

owner killing
जनकगंज थाना

By

Published : Aug 11, 2021, 5:36 PM IST

Updated : Aug 11, 2021, 6:41 PM IST

ग्वालियर।शहर जनकगंज थाना इलाके से ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है. जहां पिता, भाई और अन्य तीन आरोपियों ने मिलकर बेटी को मौत के घाट उतार दिया. बेटी का सिर्फ इतना गुनाह था कि वह किसी अन्य जाति के युवक से प्यार करती थी. परिवार वालों को जैसे ही इसकी जानकारी लगी, तो वह आगबबूला हो गए और बेटी को फांसी के फंदे पर चढ़ा दिया. मामले की जानकारी के बाद पुलिस ने आरोपी पिता और भाई को गिरफ्तार कर लिया है, बाकी आरोपियों की तलाश की जा रही है. यह पूरा मामला किसी सीरीयल की कहानी से कम नहीं है.

पिता, भाई, ताऊ और अन्य दो आरोपियों ने की हत्या

पिता और अन्य लोगों ने साड़ी से फंदा बनाया था. जिसके बाद जबरदस्ती कर उन्होंने फंदे को युवती के गले में डाल दिया और उसे लटका दिया. आरोपियों ने क्राइम सीरियल देखकर घटना को अंजाम देने का तरीका सीखा था. यह पूरा मामला 2 अगस्त का बताया जा रहा है. सूचना के बाद पुलिस ने आरोपी पिता और भाई को गिरफ्तार कर लिया है, ताऊ और उसके दो लड़कों की तलाश जारी है.

हत्या के बाद परिजन ने ही थाने में की थी शिकायत

ग्वालियर के जनकगंज थाना इलाके के जनकपुरी निवासी युवती का शव 1 अगस्त की दरमियानी रात घर में ही फंदे से लटका मिला था. उस समय परिजनों ने पुलिस को बताया था कि रात में खाना खाने के बाद बेटी सोने गई थी. सुबह जब देखा तो वह साड़ी के फंदे से झूलती मिली. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की तफ्तीश की. फॉरेंसिक एक्सपर्ट की जांच में मामला संदिग्ध पाया गया, वहीं पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में पूरा खुलासा हो गया.

नशे का 'सौदागर': राजस्थान का स्मैक डीलर उज्जैन में करता था तस्करी, पुलिस ने धर दबोचा

पीएम रिपोर्ट आने के बाद हुई हत्या की पुष्टि

मृतका की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में खुलासा होने के बाद पुलिस सक्रिय हुई. जिसके बाद मृतक के भाई जितेन्द्र और पिता राजेन्द्र से पूछताछ की गई. जिसमें उन्होंने पूरी घटना का खुलासा किया. दोनों ने अपना जुर्म भी पुलिस के सामने कबूल लिया है. आरोपियों ने पुलिस को बताया कि युवती किसी दूसरी जाति के लड़के से प्यार करती थी, परिवार वालों के द्वारा उसे समझाया भी गया था, लेकिन वो मानने को तैयार नहीं थी, जिस वजह से उन्होंने उसकी हत्या कर दी.

क्राइम सीरियल देखकर रची साजिश

आरोपी पिता, भाई और अन्य लोगों ने युवती की हत्या पूरी प्लानिंग के साथ की. टीवी पर एक क्राइम सीरियल देखकर उन्होंने पूरी साजिश रची. आरोपियों ने बताया कि युवती के घर लौटने के बाद सभी ने उसे अपने समाज के एक लड़के का रिश्ता बताकर शादी करने के लिए कहा था, लेकिन वह समझाने के बाद भी शादी करने को नहीं थी. जिसके बाद हत्या की साजिश रची गई.

ऑनलाइन सट्टे ने ली युवक की जान, कर्ज से परेशान होकर फांसी के फंदे पर झूला

कुछ दिन पहले घर से भाग गई थी मृतक

पुलिस ने आरोपी पिता, भाई और अन्य 3 लोगों पर हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि हत्या की असल वजह यह है कि उनकी बेटी किसी दूसरी जाति के लड़के से प्यार करती थी, जो पिता-भाई को पसंद नहीं था. 5 जून को मृतक कुछ गहने और कैश लेकर घर से भी भाग गई थी. इस दौरान उसकी जनकगंज थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई, पुलिस ने 7 जुलाई को उसे ढूंढ लिया था.

घटना वाले दिन से ही मामला संदिग्ध लग रहा था, लेकिन पीएम रिपोर्ट आने के बाद और साफ हो गया, उसके बाद जब मृतक के भाई और पिता को थाने लाकर सख्ती से पूछताछ की गई, तो उन्होंने यह जुर्म कबूल कर लिया, और पूरी घटना के बारे में बताया.

-संजीव नयन शर्मा, जनकगंज थाना टीआई

Last Updated : Aug 11, 2021, 6:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details