ग्वालियर।शहर के फूलबाग चौराहे पर नर्सिंग के छात्रों का अनोखा प्रदर्शन देखने को मिला, जहां छात्र-छात्राओं ने कटोरा लेकर भीख मांगी. नर्सिंग कॉलेजों पर हाईकोर्ट की रोक के बाद पिछले 3 साल से परीक्षाएं नहीं हुई है. इस कारण छात्रों का भविष्य अंधकार में है. यही कारण है कि पिछले 2 दिन से नर्सिंग छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं. उनकी सरकार से मांग है कि जल्द से जल्द बीएससी फर्स्ट ईयर की परीक्षा कराई जाए.
नर्सिंग छात्र संगठन का प्रदर्शन: नर्सिंग छात्र संगठन ग्वालियर के अध्यक्ष उपेंद्र गुर्जर ने बताया कि "यह प्रदर्शन उन्होंने सरकार के विरोध में किया है. लंबे समय से ना तो परीक्षा परिणाम घोषित किए गए हैं और ना ही परीक्षाएं करवाई जा रही हैं, जिससे नर्सिंग के छात्र-छात्राओं का भविष्य संकट में है. साथ ही प्रदेश सरकार द्वारा छात्र-छात्राओं के भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है. 4 साल की डिग्री 8 साल में भी पूरी नहीं हो पाई है. ऐसे में नर्सिंग के छात्रों का भविष्य अंधकार में चला गया है. कई बार हम लोगों ने सरकार तक अपनी बात पहुंचाने के कई प्रयास किया, लेकिन किसी भी प्रकार से सरकार हमारी बात नहीं सुन रही है."