मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

NSUI ने कुलपति और कुलसचिव की फोटो पर पोती कालिख, यूनिवर्सिटी के कॉलेज पर लगाई तस्वीर - ग्वालियर में एनएसयूआई के छात्रों का विरोध

ग्वालियर में एनएसयूआई के छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया. छात्रों ने जीवाजी विश्वविद्यालय के कुलपति अविनाश तिवारी के फोटो पर कालिख पोत कर विरोध जताया है. एनएसयूआ ने कुलपति पर एबीवीपी का पोस्टर अनावरण करने का आरोप लगाया है.

NSUI protest
NSUI का प्रदर्शन

By

Published : Jan 11, 2023, 7:07 PM IST

ग्वालियर। जिले के जीवाजी विश्वविद्यालय के कुलपति अविनाश तिवारी के फोटो पर कालिख पोत कर यूनिवर्सिटी के गेट पर लगाने का मामला अब तूल पकड़ रहा है. एनएसयूआई का आरोप है कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद यानी एबीवीपी के पोस्टर का अनावरण करने वाले जीवाजी विश्वविद्यालय के कुलपति अविनाश तिवारी उनके छात्र संगठन एनएसयूआई के पोस्टर का भी अनावरण करें, अन्यथा यह समझा जायेगा कि वह एक विचारधारा विशेष से प्रभावित हैं.

कुलपति के फोटो पर पोता कालिख: इसे लेकर एनएसयूआई के छात्र नेता विश्वविद्यालय में कुलपति अविनाश तिवारी और कुलसचिव आरके बघेल से बातचीत करने के लिए दिन भर चक्कर लगाते रहे, लेकिन कुलपति और कुलसचिव छात्र नेताओं से बचते रहे. इससे उनमें गुस्सा है. एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने विश्वविद्यालय में नारेबाजी की और कुलपति डॉ अविनाश तिवारी के फोटो पर कालिख पोत कर उसे विश्वविद्यालय के गेट पर लगा दिया. उनका आरोप है कि कुलपति और विश्वविद्यालय प्रबंधन एबीवीपी से प्रभावित है, इसलिए वे एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं से बात न करते हुए इधर भागते रहे.

MP Sidhi सांसद रीति पाठक को सद्बुद्धि देने के लिए NSUI ने किया कॉलेज में हवन

छात्रों का विरोध प्रदर्शन: इससे गुस्साए छात्र नेताओं ने कुलसचिव और कुलपति के फोटो पर काली स्याही लगाकर उसे विश्वविद्यालय के गेट पर ही चस्पा कर दिया. एनएसयूआई छात्र नेता वंश माहेश्वरी के नेतृत्व में ये प्रदर्शन किया गया था. एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने कुलपति अविनाश तिवारी का एक फोटो भी साझा किया है, जिसमें वे एबीवीपी के छात्र नेताओं के साथ उनके पोस्टर का अनावरण करते हुए दिखाई पड़ते हैं. इसको लेकर मंगलवार को एनएसयूआई कार्यकर्ता जीवाजी विश्वविद्यालय में कुलपति से मिलने पहुंचे, लेकिन वह नहीं मिले. एनएसयूआई छात्र नेता ने कुलपति एवं कुलसचिव से एनएसयूआई सदस्यता अभियान के पोस्टर के साथ फोटो खिंचवाने के लिए बोला एवं उनकी सदस्यता फॉर्म भी भरा तो कुलसचिव आरके बघेल वहां से चले गए. उसके बाद एनएसयूआई कार्यकताओं ने कुलसचिव को नीचे घेर लिया था. एनएसयूआई कार्यकर्ताओं की विश्वविद्यालय गार्ड के साथ नोक झोंक भी हुई. इसके बाद एनएसयूआई कार्यकताओं ने कुलपति की फोटो पर कालिख पोत दी एवं जीवाजी विश्वविद्यालय गेट पे लगा दी. प्रदर्शन करने वालों में एनएसयूआई के कई छात्र नेता शामिल थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details