मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Gwalior NIA Raid: गजवा-ए-हिंद मामले में एनआईए की ग्वालियर में तफ्तीश, संदिग्ध व्यक्ति से 3 घंटे तक की पूछताछ

एनआईए की एक टीम गजवा-ए-हिन्द मामले में गुरुवार सुबह ग्वालियर पहुंची. राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने यहां एक संदिग्ध व्यक्ति से 3 घंटे तक पूछताछ की. हालांकि, इसके बाद उसे छोड़ दिया गया .

Gwalior NIA Raid
गजवा ए हिंद मामले में एनआईए पहुंची ग्वालियर

By

Published : Mar 23, 2023, 6:10 PM IST

ग्वालियर पुलिस अधीक्षक अमित सांघी

ग्वालियर। गजवा-ए-हिंद मॉड्यूल मामले में एनआईए देशभर में छापेमारी कर रही है. इसी कड़ी में गुरुवार सुबह राष्ट्रीय जांच एजेंसी की एक टीम ग्वालियर पहुंची. इस टीम ने एक संदिग्ध व्यक्ति से लंबी पूछताछ की. हालांकि, इसके बाद उसे घर जाने की परमिशन दे दी गई. NIA की टीम एक दिन पहले ही ग्वालियर पहुंच गई थी. टीम के सदस्य रात भर एक होटल में रुके. सुबह होते ही टीम बहोड़ापुर थाना इलाके में पहुंची और संदिग्ध व्यक्ति को उठाकर अपने साथ ले गई थी.

3 घंटे तक पूछताछः पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने बताया कि एनआईए की टीम ने संदिग्ध व्यक्ति से लगभग 3 घंटे तक पूछताछ की. मामले को लेकर अहम जानकारियां जुटाईं और उसके बाद संदिग्ध व्यक्ति को छोड़ दिया गया. उन्होंने कहा कि NIA की टीम जहां रुकी हुई थी, उस क्षेत्र को पूरी तरह प्रतिबंधित रखा गया था. जांच एजेंसी ने कोई भी जानकारी स्थानीय पुलिस से शेयर नहीं की है.

एनआईए से जुड़ी खबरें...

कई स्थानों पर तहकीकात की:गौरतलब है कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी गजवा-ए-हिंद मामले में जांच कर रही है. एनआईए ने महाराष्ट्र, गुजरात और मध्य प्रदेश के कई स्थानों पर तहकीकात की है. इसी कड़ी में एनआईए की टीम ग्वालियर पहुंंची थी. गजवा-ए-हिंद आतंकवाद के प्रसार के लिए काम करता है और विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सक्रिय है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details