मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Gwalior News: पूर्व विधायक व BJP नेता नरेंद्र बिरथरे को शासकीय कार्य में बाधा डालने के मामले में MP MLA कोर्ट ने किया दोषमुक्त

पूर्व विधायक एवं भाजपा नेता नरेंद्र बिरथरे को ग्वालियर के एमपी एमएलए कोर्ट ने दोषमुक्त कर दिया है. बिरथरे के खिलाफ शिवपुरी के पोहरी पुलिस थाने में शासकीय कार्य में बाधा डालने का केस दर्ज हुआ था.

acquitted former MLA
BJP नेता नरेंद्र बिरथरे को MP MLA कोर्ट ने किया दोषमुक्त

By

Published : Aug 9, 2023, 5:03 PM IST

BJP नेता नरेंद्र बिरथरे को MP MLA कोर्ट ने किया दोषमुक्त

ग्वालियर।जिला न्यायालय के एमपी एमएलए कोर्ट ने भाजपा नेता एवं राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त नरेंद्र बिरथरे को बड़ी राहत प्रदान की है. कोर्ट ने उन्हें शासकीय कार्य में बाधा डालने एवं कोलाहल नियंत्रण अधिनियम की धारा 5 के उल्लंघन के आरोप से दोषमुक्त कर दिया है. दरअसल, मामला अक्टूबर 2018 का है. कुछ दिनों बाद ही मध्य प्रदेश में विधानसभा के चुनाव होने थे. इससे पहले पोहरी कस्बे के ब्लॉक कॉलोनी में नरेंद्र बिरथरे द्वारा माता के जागरण का आयोजन किया गया था. जिसमें डीजे बजाया जा रहा था.

पुलिस से हुई थी नोकझोंक :इस मामले में स्थानीय लोगों की आपत्ति के बाद पुलिस उपनिरीक्षक संजीव पवार वहां पहुंचे थे और उन्होंने आयोजकों से डीजे बंद करने को कहा. इस पर पूर्व विधायक एवं भाजपा नेता नरेंद्र बिरथरे से सब इंस्पेक्टर संजीव पवार और तत्कालीन टीआई सुरेंद्र सिकरवार से नोकझोंक हो गई. यह घटना 17 अक्टूबर 2018 की है. लेकिन पुलिस ने 2 दिन बाद 19 अक्टूबर 2018 को भाजपा नेता नरेंद्र बिरथरे और उनके समर्थक शाहिद खान के खिलाफ मध्यप्रदेश कोलाहल अधिनियम की धारा 5 और 353 शासकीय कार्य में बाधा का मुकदमा दर्ज किया.

ये खबरें भी पढ़ें...

2 दिन बाद क्यों लिखी एफआईआर :अभियोजन द्वारा विशेष न्यायालय में चालान पेश कर दिया था. न्यायालय में बिरथरे के वकील ने बताया कि जब संजीव पवार और टीआई सिकरवार पोहरी थाने में ही पदस्थ थे तो फिर 2 दिन बाद बिरथरे के खिलाफ एफआईआर क्यों लिखी गई. जबकि सब कुछ पुलिस के सामने ही हुआ था. बताया जाता है कि नरेंद्र बिरथरे ने एसआई और टीआई को धमकाया था कि डेढ़ महीने बाद चुनाव है. चुनाव के बाद उन्हें हटवा दिया जाएगा. बहस के दौरान अभियोजन पक्ष विवाद में बिरथरे की मौजूदगी और संलिप्तता सिद्ध नहीं कर पाया. इसलिए विशेष कोर्ट ने राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त बिरथरे को दोषमुक्त करार दिया है. अन्य आरोपी शाहिद खान की पूर्व में मौत हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details