मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Congress Manifesto: मध्यप्रदेश कांग्रेस का मेनिफेस्टो जारी, बीजेपी ने साधा निशाना, जानें उर्जा मंत्री ने क्या कहा? - मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023

कांग्रेस ने मध्यप्रदेश में चुनाव को लेकर वचन पत्र जारी कर दिया है. इसमें प्रदेश के लोगों से कई वादे किए. वहीं, अब बीजेपी कांग्रेस के वचनपत्र को लेकर हमलावर है. आइए जानते हैं, बीजेपी ने कांग्रेस के वचन पत्र पर क्या कहा है?

MP Congress Manifesto Assembly Election 2023
मध्यप्रदेश कांग्रेस का वचन पत्र जारी

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 17, 2023, 3:18 PM IST

Updated : Oct 17, 2023, 3:24 PM IST

प्रद्युमन सिंह, बीजेपी प्रत्याशी

ग्वालियर। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने आज अपना वचन पत्र जारी कर दिया है. इसमें प्रदेश की जनता के लिए कई वादे किए हैं. कांग्रेस के वचन पत्र को लेकर अब बीजेपी ने निशाना साधा है. ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह ने कहा है, "कांग्रेस ने यह वचन पत्र नहीं बल्कि झूठ पत्र जारी किया है. कांग्रेस ने पहले भी कहा था कि युवाओं को रोजगार देंगे, किसानों का कर्ज माफ करेंगे. पहले ही बताएं कि उन्होंने किया क्या?"

झूठ बोलकर उड़न खटोला दिल्ली उड़ जाएगा: उन्होंने कहा कि कांग्रेस फिर झूठ बोलकर उड़न खटोला दिल्ली के लिए उड़ जाएगा. पूर्व सीएम कमलनाथ के का दिग्विजय सिंह को लेकर वायरल हो रहे वीडियो पर तोमर ने कहा है कि कांग्रेस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी है और इसके सीईओ कमलनाथ जी हैं. वहां सिर्फ आदेश होता है. विचार चिंतन मंथन नहीं होता है, इसलिए वहां पर एक दूसरे के कुर्ता फाड़े जा रहे हैं. कांग्रेस की यात्रा में एक दूसरे पर आक्रोश दिखाई दिया. एक दूसरे से झगड़ रहे हैं. कांग्रेस का यह चरित्र सबके सामने उजागर हो रहा है.

ये भी पढ़ें...

गौरतलब है कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें पूर्व सीएम कमलनाथ शिवपुरी के कुछ लोगों से बातचीत कर रहे हैं और इसी दौरान पीसीसी दफ्तर में रघुवंशी समाज ने नारेबाजी की. जहां वीरेंद्र रघुवंशी का टिकट कटने से नाराज समाज के लोगों ने समाज के साथ उपेक्षा के आरोप लगाए. यह बातचीत के दौरान कमलनाथ ने कहा, "जिसमें तुमसे वादा किया था, उनके कपड़े फाड़ो."

Last Updated : Oct 17, 2023, 3:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details